खेल

ओलंपिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा : नवनीत
27-May-2021 8:48 PM
ओलंपिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा : नवनीत

बेंगलुरु, 27 मई | भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी नवनीत कौर को इस साल टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।

नवनीत फिलहाल भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय शिविर में ट्रेनिंग कर रही है।

नवनीत ने कहा, "मुझे ओलंपिक के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बनाने की पूरी उम्मीद है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।"

उन्होंने कहा, "2016 रियो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम पहली बार खेलने उतरी थी। हमने अपनी फिटनेस के स्तर को सुधारने के लिए काफी मेहनत की है। मेरा ध्यान ओलंपिक टीम में जगह बनाने और अपने बचपन के सपने को पूरा करने पर केंद्रित है।"

नवनीत ने कहा, "टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ियों पर गोल करने की जिम्मेदारी होती है। इस साल के शुरूआत में हमे अच्छे अभ्यास मैच खेलने मिले। इन दौरों से हमने काफी कुछ सीखा। गोल करना एक बड़ी जिम्मेदारी है और टीम लगातार ऐसा करने की कोशिश में लगी है। मुझे यकीन है कि टीम बड़े टूर्नामेंट में बेहतर करेगी।"

हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। इनके अलावा कप्तान रानी, नवजौत कौर, सविता और सुशील भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। हालांकि ये सभी खिलाड़ी स्वस्थ होकर ट्रेनिंग में लौटे थे।

नवनीत ने कहा, "रानी और सविता जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने मुझे बेहतर खिलाड़ी बनाया। टीम का वातावरण परिवार की तरह है जहां सीनियर और जूनियर खिलाड़ी एक दूसरे के साथ खेल को लेकर अपने विचार साझा करते हैं। सीनियर खिलाड़ी टॉप इवेंट में बेहतर करने के लिए हमें प्रेरित करते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम टोक्यो ओलंपिक में भी ऐसा करेंगे और पदक के साथ लौटेंगे।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news