खेल

'टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुरक्षित नहीं भारत', हसी के बयान के बाद गावस्कर ने दिया जवाब
29-May-2021 9:50 PM
'टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुरक्षित नहीं भारत', हसी के बयान के बाद गावस्कर ने दिया जवाब

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करना अब सुरक्षित नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हसी आईपीएल-2021 के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन्हें जवाब दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भाग्य का फैसला करने के लिए आईसीसी से बात कर रहा है.

ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए कि कैसे कुछ शहरों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के साथ देश आगे बढ़ा, गावस्कर ने भारत के इस टूर्नामेंट की मेजबानी की संभावना पर 'समय से पहले' नहीं बोलने का अनुरोध किया. गावस्कर ने 'द स्पोर्टस्टार' के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'ऑस्ट्रेलियाई लोगों को उन शहरों में भी भारत के दौरे को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी, जहां सक्रिय कोविड-19 मामले थे. फिर चाहे वह कई हजार मामलों की तुलना में कुछ सौ ही हो, तथ्य यह है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी ने भी सुझाव नहीं दिया कि भारत के साथ सीरीज कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के दौरान नहीं की जानी थी. मेलबर्न में सक्रिय कोविड मामलों के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया.'

उन्होंने लिखा, 'तो उन लोगों से समान सहानुभूति की जरूरत पर पूछना चाहिए, जो इसे (टी20 वर्ल्ड कप) को भारत से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर अगस्त के अंत तक स्थिति में सुधार नहीं होता है तो हर तरह से इसे संयुक्त अरब अमीरात में ले जाएं, जो इसके लिए स्टैंडबाय स्थान है, लेकिन कृपया अभी इस मामले में कुछ ना कहें. यूएई ने हाल के दिनों में दिखाया है कि वह बड़ी घटनाओं को संभाल सकता है और निश्चित रूप से इसकी मेजबानी करने का एक अच्छा काम करेगा.'

इसे भी पढ़ें, IPL के कारण कैरेबियन लीग पहले करवाने के लिए वेस्‍टइंडीज बोर्ड को मनाएगा BCCI!करियर में 13 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले गावस्कर ने लिखा, 'यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए, जैसा कि उन्होंने इसी साल देखा है कि यूएई में भी अच्छा आयोजन हो सकता है लेकिन कृपया भारत को उतना ही मौका दें, जितना आपने अपने देश को साल की शुरुआत में आयोजनों के लिए दिया था.'

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news