खेल

थॉमस डेननरबी भारतीय सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे
13-Aug-2021 2:39 PM
थॉमस डेननरबी भारतीय सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे

नई दिल्ली, 13 अगस्त | एआईएफएफ तकनीकी समिति के निर्णय के अनुसार एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 की तैयारी के लिए थॉमस डेननरबी तत्काल प्रभाव से भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। . भारत 20 जनवरी से 6 फरवरी, 2022 तक इस कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का मेजबान है।

डेननरबी, जो पहले भारतीय अंडर-17 महिला विश्व कप टीम के प्रभारी थे, को कई राष्ट्रीय टीमों को बहुत सफलता के साथ कोचिंग देने का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

यूईएफए प्रो डिप्लोमा धारक ने स्वीडन की महिला राष्ट्रीय टीम को 2011 में फीफा विश्व कप में तीसरे स्थान पर और 2012 के लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में स्थान हासिल करने के लिए कोचिंग दिया था। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news