खेल

लॉर्ड्स टेस्ट (लंच रिपोर्ट) : इंग्लैंड ने की वापसी, भारत ने लंच तक बनाए 7/346
13-Aug-2021 7:39 PM
लॉर्ड्स टेस्ट (लंच रिपोर्ट) : इंग्लैंड ने की वापसी, भारत ने लंच तक बनाए 7/346

लंदन, 13 अगस्त | जेम्स एंडरसन (3/58) के नेतृत्व में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लिश टीम की मैच में वापसी कराई। वहीं, भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक सात विकेट पर 346 रन बनाए। लंच तक रवींद्र जडेजा 86 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 रन और इशांत शर्मा खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन के अलावा ओली रॉबिंसन ने दो विकेट लिए जबकि मार्क वुड और मोइन अली को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत ने आज सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और लोकेश राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई। हालांकि, राहुल ज्यादा देर नहीं टिक सके और 250 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 129 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद रहाणे भी हाल ही अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 23 गेंदों पर एक रन बनाया। हालांकि, ऋषभ पंत और जडेजा ने फिर भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। लेकिन पंत वुड का शिकार बन 58 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए।

पंत के आउट होने के तुरंत बाद ही नए बल्लेबाज के रूप में उतरे मोहम्मद शमी खाता खोले बिना सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news