खेल

लॉर्ड्स पर टीम इंडिया की शानदार जीत, इंग्लैंड को 151 रनों से हराया
17-Aug-2021 8:30 AM
लॉर्ड्स पर टीम इंडिया की शानदार जीत, इंग्लैंड को 151 रनों से हराया

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों की ज़रूरत थी.

नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था और अब इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है.

12 अगस्त से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

भारतीय टीम ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड सिर्फ़ 391 रन ही बना सकी थी और उसको सिर्फ़ 27 रनों की बढ़त थी.

दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुक़सान के बाद 298 रनों पर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य था.

भारतीय टीम ने दूसरी पारी के दौरान 8 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे जिसमें अजिंक्य रहाणे ने 61 रनों की और मोहम्मद शमी ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली.

भारतीय टीम एक समय 209 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रनों की साझेदारी की.

बुमराह ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी 45 रन बनाए थे.

दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को उलझाए रखा.

भारतीय टीम इस मैच में चार तेज़ गेंदबाज़ों और रविंद्र जडेजा के रूप में एक स्पिन गेंदबाज़ के साथ मैदान पर उतरी थी.

इस फ़ैसले ने भारतीय टीम को लाभ भी दिया. पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, ईशांत शर्मा ने 3 विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए थे.

वहीं, दूसरी पारी में बुमराह ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर रोरी बर्न्स को शून्य पर चलता किया. इसके बाद इंग्लैंड टीम का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर पैर नहीं जमा सका.

दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक 33 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, ईशांत शर्मा ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news