खेल

यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 में दर्शकों की हो सकती है वापसी
17-Aug-2021 2:49 PM
यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 में दर्शकों की हो सकती है वापसी

नई दिल्ली, 17 अगस्त | संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दर्शकों की वापसी हो सकती है। गल्फ न्यूज के हवाले से अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूएई सरकार के साथ स्टैंड्स पर दर्शकों की वापसी को लेकर चर्चा करेगा।

उस्मानी के अनुसार, ईसीबी बीसीसीआई और यूएई सरकार के साथ सहमति प्राप्त करने के लिए करीब से काम कर रहा है जिससे स्टेडियम में दर्शकों की वापसी कराई जा सके।

उस्मानी ने कहा, "मेजबान होने के नाते ईसीबी प्रशासकों के साथ दर्शकों को शामिल करने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल को लेकर सहमति मांग रहा है। इसके बाद हम इस बारे में बीसीसीआई और आईसीसी के साथ दर्शकों की जरूरतों पर चर्चा करेंगे।"

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने स्टेडियम में 60 फीसदी दर्शकों को मंजूरी देने के लिए सहमति दी है। आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा।

आईपीएल 2021 के शेष 31 मुकाबले जिसमें क्वालीफायर्स भी शामिल है वो 27 दिनों तक खेले जाएंगे।

कई कॉल के बवजूद बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news