अंतरराष्ट्रीय

पाक मुल्लाओं ने अफगानिस्तान में तालिबान की जीत की सराहना की
24-Aug-2021 3:06 PM
पाक मुल्लाओं ने अफगानिस्तान में तालिबान की जीत की सराहना की

इस्लामाबाद, 24 अगस्त | पाकिस्तान स्थित विभिन्न धार्मिक संगठनों की गहन जांच से पता चलता है कि अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के पक्ष में उनके बीच बयानबाजी बढ़ रही है। इस तरह के मजबूत नैरेटिव वास्तव में पाकिस्तान और पूरे क्षेत्र के हितों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। जमीयत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम (एस) और दीफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल के प्रमुख मौलाना हमीद-उल-हक हक्कानी ने तालिबान की जीत को मौलाना सामी-उल-हक की विचारधारा और उनके विचारों की जीत करार दिया।


उन्होंने घोषणा की कि अगले शुक्रवार, 27 अगस्त को वे 'यूम-ए-तशक्कुर' मनाएंगे, जो तालिबान की जीत के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करने के लिए होगा। मौलाना हामिद ने कहा कि दुनिया को अपनी तथाकथित लोकतांत्रिक व्यवस्था को अफगानिस्तान पर नहीं थोपना चाहिए, क्योंकि तालिबान ने पिछले 20 वर्षों में बहुत कुछ सीखा है। मौलाना हामिद ने मांग की कि दुनिया को तुरंत तालिबान की सरकार को स्वीकार करना चाहिए और राजनयिक संबंधों को पुनर्जीवित करना चाहिए।

मौलाना हामिद जेयूआई के शूरा के एक सत्र के बाद लाहौर प्रेस क्लब में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

मौलाना ने आगे अफगानिस्तान में नवीनतम विकास के लिए अल्लाह को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी को माफी की घोषणा करके, तालिबान ने अफगान लोगों का दिल जीत लिया है, विश्व सेना पिछले 40 वर्षों से अफगानिस्तान में खून-खराबा कर रही थी और वहां 20 साल से भारत और अमेरिका की पसंदीदा सरकारें थीं।

उन्होंने उल्लेख किया कि तालिबान ने अपने देश को कब्जे वाले बलों से मुक्त कर दिया है और शांति से काबुल में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनका स्वागत किया है, अगर तालिबान की बातों और कार्यों में विरोधाभास होता तो वे वह जीत नहीं पाते।

इसके अलावा मौलाना हक ने ऐलान किया है कि 2 नवंबर को मौलाना सामी-उल-हक की मौत की याद में लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में बड़े सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों में तालिबान नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर देशभर में रैलियां निकाली जाएंगी।

मौलाना ने कहा कि उन्होंने तालिबान को समर्थन देने के लिए राबता आलमी इस्लामी को धन्यवाद दिया। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार के सत्ता में आने के बाद अब पाकिस्तान की सीमाएं सुरक्षित हो जाएंगी। हक ने कहा कि वे पाकिस्तान में एक धार्मिक गठबंधन बनाने की कोशिश करेंगे और अगर सभी धार्मिक ताकतें एकजुट हो जाएं तो पाकिस्तान सही मायने में मदीना के राज्य जैसा हो सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मौलाना हामिद ने जेयूआई के शूरा में कहा था कि वे अफगान मुद्दे पर चर्चा करने और तालिबान को समर्थन देने के लिए धार्मिक और राजनीतिक दलों का एक सत्र बुलाएंगे। सत्र में तालिबान के सामने आने वाली समस्याओं और कठिनाइयों पर ध्यान दिया जाएगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news