राष्ट्रीय

बजरंग दल के पत्थर अब आपके बच्चों तक पहुंचने लगे हैं!
07-Dec-2021 2:38 PM
बजरंग दल के पत्थर अब आपके बच्चों तक पहुंचने लगे हैं!

बजरंग दल ने एक स्कूल पर बच्चों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए स्कूल पर तब हमला कर दिया जब बच्चे वहां पढ़ रहे थे. बच्चे तो बाल बाल बच गए लेकिन स्कूल में तोड़ फोड़ की गई.

  डॉयचे वैले पर चारु कार्तिकेय की रिपोर्ट-  

घटना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंज बसोड़ा तहसील की है. सेंट जोसेफ हाई स्कूल में सोमवार छह दिसंबर को जब बारहवीं कक्षा के छात्र स्कूल में बैठ कर परीक्षा दे रहे थे उसी समय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े करीब 300 लोग स्कूल के परिसर में घुस आए.

इन लोगों का आरोप था कि स्कूल में हिंदू बच्चों का जबरन धर्मांतरण कर उनसे ईसाई धर्म स्वीकार कराया जा रहा है. ये लोग पहले तो स्कूल के बाहर खड़े हो कर नारे लगा रहे थे लेकिन बाद में स्कूल के परिसर के अंदर घुस आए.

बच्चों की मौजूदगी में हमला
सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में इन लोगों को 'जय श्री राम', 'भारत माता की जय' और 'फोड़ दो' जैसे नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. भीड़ ने स्कूल की इमारत पर पत्थर फेंके और कांच को तोड़ दिया.

स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर ऐंथनी तीनंकल ने पत्रकारों को बताया कि भीड़ में लोगों के पास पत्थर और लोहे की रॉड थी. उन्होंने पुलिस पर भी सही समय पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने स्थानीय मीडिया से इस हमले की तैयारी की खबर एक दिन पहले ही मिल गई थी और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, जिस पर पुलिस ने कहा था कि भीड़ बस नारे लगाएगी और उसके बाद शांतिपूर्वक ढंग से वहां से चली जाएगी.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पुलिस भी भीड़ के स्कूल से चले जाने के बाद वहां पहुंची. पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है. स्थानीय पुलिस अधिकारी भारत भूषण ने एक बयान में कहा कि स्कूल के अधिकारियों को सुरक्षा भी दी गई थी और पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार बजरंग दल के चार सदस्यों को हिरासत में भी ले लिया है.

धर्मांतरण के आरोप
विश्व हिंदू परिषद् के नेता नीलेश अग्रवाल ने बताया कि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 31 अक्टूबर को इसी स्कूल में आठ हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया था.

लेकिन प्रिंसिपल तीनंकल ने बताया कि उस दिन स्कूल ने ईसाई बच्चों के लिए एक समारोह का आयोजन किया था जिसका वीडियो धर्मांतरण का झूठा आरोप लगा कर यूट्यूब पर डाल दिया गया था.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने अब स्कूल पर हमले और धर्मांतरण के आरोप दोनों की अलग अलग जांच शुरू कर दी है. बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का युवा संगठन है जो अक्सर ईसाई चर्चों और मस्जिदों पर हमले को लेकर चर्चा में रहता है.

कुछ ही दिनों पहले दिल्ली के मटियाला में एक अस्थायी चर्च की प्रार्थना सभा को भी बजरंग दल के सदस्यों ने भंग कर दिया था और वहां तोड़फोड़ की थी. उन्होंने वहां चर्च के लोगों को गोली मारने के नारे भी लगाए थे.

उसके पहले कर्नाटक के हसन जिले में बजरंग दल के सदस्यों ने एक ईसाई प्रार्थना सभा पर हमला कर दिया था. और भी कई राज्यों में बजरंग दल की इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने की खबरें आ चुकी हैं. (dw.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news