अंतरराष्ट्रीय

बस पैदा होने ही वाला था 'वह डायनासोर'
23-Dec-2021 1:52 PM
बस पैदा होने ही वाला था 'वह डायनासोर'

जिस तरह से मुर्गी के अंडे को फोड़कर चूजे बाहर आते हैं उसी तरह से डायनासोर का एक ऐसा अंडे मिला है जिसका भ्रूण पूरी तरह से विकसित हो चुका था.

  (dw.com) 

वैज्ञानिकों ने कम से कम 6.6 करोड़ वर्ष पुराने एक उत्कृष्ट रूप से संरक्षित डायनासोर भ्रूण की खोज की घोषणा की है. मुर्गी के अंडे की तरह डायनासोर का बच्चा भी बाहर निकलने की तैयारी कर रहा था.

दक्षिणी चीन के ग्वांगजू में वैज्ञानिकों को डायनासोर के अंडे एक जीवाश्म मिला है. रोचक बात यह कि अंडे के अंदर एक संरक्षित भ्रूण भी मिला है. अंडा एक दंतहीन थेरोपॉड डायनासोर या ओविराप्टोरोसॉर का था, जिसे शोधकर्ताओं ने "बेबी यिंगलियांग" नाम दिया है.

6.6 करोड़ साल पुराना भ्रूण
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंगम के शोधकर्ता और आईसाइंस पत्रिका में छपे शोध के सह-लेखक फियोन वैसम मा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "यह इतिहास में अब तक के सबसे अच्छे डायनासोर भ्रूणों में से एक है."

मा और उनके सहयोगियों ने पाया कि बेबी यिंगलियांग का सिर उसके शरीर के नीचे था, दोनों तरफ पैर और पीठ मुड़ी हुई थी, एक ऐसी मुद्रा जो पहले डायनासोर में नहीं देखी जाती थी, लेकिन आधुनिक पक्षियों के समान थी. पक्षियों में व्यवहार को केंद्रीय तंत्रिका तंत्र द्वारा नियंत्रित किया जाता है और इसे "टकिंग" कहा जाता है.

ओविराप्टोरोसॉर डायनासोर      
हैचिंग की तैयारी कर रहे चूजे अपनी चोंच से खोल को फोड़ते हुए सिर को स्थिर करने के लिए अपने दाहिने पंख के नीचे सिर को टेका लेते हैं. टकिंग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से नियंत्रित एक प्रक्रिया होती है जो एक सफल हैचिंग के लिए महत्वपूर्ण है.

भ्रूण जो टकिंग में विफल होते हैं, उनकी असफल हैचिंग से मृत्यु की अधिक संभावना होती है. मा कहते हैं, "यह इंगित करता है कि आधुनिक पक्षियों में इस तरह का व्यवहार सबसे पहले उनके डायनासोर पूर्वजों के बीच विकसित और उत्पन्न हुआ थ."ओविराप्टोरोसॉर डायनासोर पंख वाले डायनासोर थे जो कि लेट क्रेटेशियस काल के दौरान एशिया और उत्तरी अमेरिका में पाए जाते थे. इनकी चोंच और शरीर का आकार अलग-अलग होता था. "बेबी यिंगलियांग" सिर से पूंछ तक लगभग 27 सेंटीमीटर (10.6 इंच) लंबा है, और यिंगलियांग स्टोन नेचर हिस्ट्री म्यूजियम में 17 सेंटीमीटर लंबे अंडे के अंदर है. शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि यह 7.2 करोड़ से 6.6 करोड़ वर्ष पुराना है और संभव है कि अचानक भूस्खलन की वजह से अंडा संरक्षित हो गया था.

वीके/एए (एएफपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news