अंतरराष्ट्रीय

अफगान लड़कियों को निश्चित रूप से वापस से स्कूल जाना शुरु करना चाहिए : करजई
17-Feb-2022 11:51 AM
अफगान लड़कियों को निश्चित रूप से वापस से स्कूल जाना शुरु करना चाहिए : करजई

काबुल, 17 फरवरी| अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि देश की प्रत्येक लड़की को स्कूलों में लौटना चाहिए, क्योंकि यह युद्धग्रस्त राष्ट्र की भलाई के लिए अति आवश्यक है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व नेता ने कहा कि लड़कियों की स्कूल और महिलाओं की उनके कार्यस्थल पर वापसी अफगानिस्तान की मांग है।

अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान पर अधिकार करने के बाद से लड़कियां और महिलाएं शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों से बाहर हो गई हैं।

मौजूदा तालिबान सरकार की मान्यता के संबंध में करजई ने कहा कि मार्ग प्रशस्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कुछ प्रारंभिक कदम उठाए जाने की जरूरत है।

"अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्यता के मुद्दे पर, मेरा प्रस्ताव शुरू से ही यही रहा है कि हम अफगान लोगों को पहले अपने घर को व्यवस्थित करने की जरूरत है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news