अंतरराष्ट्रीय

नाटो ने पूर्वी यूरोप में और सैनिकों की तैनाती की
26-Feb-2022 8:19 AM
नाटो ने पूर्वी यूरोप में और सैनिकों की तैनाती की

नई दिल्ली, 26 फरवरी | उत्तर-अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेताओं ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वे पूर्वी यूरोप में और सैनिकों को तैनात कर रहे हैं। 30 नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा, "रूसी सरकार के झूठ की बौछार से किसी को भी मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है।"

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, "राष्ट्रपति पुतिन का यूक्रेन पर हमला करने का निर्णय एक भयानक रणनीतिक गलती है, जिसके लिए रूस आर्थिक और राजनीतिक दोनों रूप से, आने वाले वर्षों में एक गंभीर कीमत चुकाएगा।"

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि रूस ने यूरोप में शांति भंग कर दी है। नाटो ने अपने तीव्र प्रतिक्रिया बल के तत्वों को पूर्वी यूरोप की ओर भूमि, समुद्र और हवा में तैनात किया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सुरक्षा ब्लॉक ने पहले से ही हमारी रक्षा को मजबूत कर दिया है और अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों ने पहले ही इस क्षेत्र में हजारों सैनिकों को तैनात कर दिया है।

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि 100 से अधिक लड़ाकू जेट अब यूरोप में 30 रक्षा स्थानों में, 120 से अधिक जहाजों और तीन स्ट्राइक वाहक समूहों के साथ काम कर रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जोर देकर कहा कि सेना नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेगी और आगे कहा कि यह यूक्रेन, साथ ही जॉर्जिया, मोल्दोवा और बोस्निया सहित रूस द्वारा खतरे वाले क्षेत्र के अन्य देशों को समर्थन देना जारी रखेगा।

नाटो ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह यूक्रेन में सेना नहीं भेजेगा, जो गठबंधन का सदस्य नहीं है।

बीबीसी ने बताया कि उन्होंने रूस से अपने हमले को तुरंत रोकने, यूक्रेन से अपनी सेना वापस लेने और शांतिपूर्ण बातचीत में फिर से प्रवेश करने का आह्वान किया।

नाटो महासचिव ने कहा कि आक्रमण से भारी पीड़ा हुई है और उनका तर्क है कि पश्चिमी नेताओं को और अधिक करने के लिए तैयार रहना चाहिए। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news