अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन संघर्ष: 10वें दिन क्या-क्या हुआ
06-Mar-2022 11:29 AM
रूस-यूक्रेन संघर्ष: 10वें दिन क्या-क्या हुआ

रूस यूक्रेन युद्ध अपने 11वें दिन में पहुंच गया है. जानिए, युद्ध के 10वें दिन क्या-क्या हुआ-

  • युद्ध के 10वें दिन यूक्रेन के दो शहरों मारियुपोल और वोल्नोवांख़ा में अस्थायी संघर्ष विराम लागू हुआ. दोनों मुल्कों में मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमति हुई. लेकिन कुछ घंटों बाद यूक्रेनी अधिकाारियों ने रूसी सेना पर संघर्ष विराम का आरोप लगाया और कहा कि हमले रोके नहीं गए जिस कारण लोगों को वहां से बाहर निकालना मुश्किल हो गया है.
  • संघर्ष विराम लागू होने के कुछ देर बाद मारियुपोल के प्रशासन ने कहा कि रूसी हमले के कारण उन्हें लोगों को निकालने की प्रक्रिया टालनी पड़ रही है.
  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि कोई भी देश अगर यूक्रेन पर नो-फ़्लाई ज़ोन लागू करता है तो उसे यूक्रेन में युद्ध में शामिल माना जाएगा. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से कहा था कि रूसी हवाई हमलों से यूक्रेन को बचाने के लिए उसे नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया जाए. हालांकि, नेटो ने ये कहते हुए इससे इनकार कर दिया था कि ऐसा करने से यूरोप में नेटो के दूसरे सहयोगियों तक युद्ध के फ़ैलने का ख़तरा बढ़ सकता है.
  • काले सागर के पास मौजूद खे़रसोन में क़रीब 2000 आम नागरिकों ने रूसी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया.
  • सैमसंग, पेपाल, कपड़ों के ब्रांड ज़ारा और प्राडा ने रूस में अपना कारोबार रोका. इससे पहले हर्मेस, केरिंग और शनाल ने रूस में अपना काम बंद कर दिया था.
  •  
  • मास्टरकार्ड और वीज़ा रूस में काम बंद करेंगे
  • जानीमानी पेमेन्ट कंपनी मास्टरकार्ड और वीज़ा ने यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में रूस में अपना कारोबार बंद करने का ऐलान किया है. मास्टरकार्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि उसका नेटवर्क रूसी बैंकों को सपोर्ट नहीं करेगा और देश के बाहर जारी किए कार्ड रूसी एटीएम मशीनों पर काम नहीं करेंगे. वहीं, वीज़ा ने कहा है कि वो आने वाले दिनों में देश के भीतर सभी तरह के ट्रांज़ेक्शन पर रोक लगा देगा, वित्तीय संस्थानों द्वारा रूस के बाहर जारी किए गए कार्ड भी रूस में नहीं चलेंगे.
  • डीज़ल पेट्रोल बेचने वाली कंपनी शेल ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में उसे रूस से तेल खरीदने का "मुश्किल फ़ैसला" लेना पड़ रहा है. कंपनी ने कहा है कि यूरोपीय बाज़ार में कच्चे तेल की ज़रूरी आपूर्ति पूरी करने के लिए उन्होंने रूस से कच्चा तेल खरीदा है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "वैकल्पिक स्रोतों से आ रहा तेल वक़्त रहते बाज़ार तक नहीं पहुंच सकता था, इससे तेल सप्लाई में बाधा आने का डर था."
  • कंपनी ने कहा कि रूस से मिल रहा कच्चा तेल वैश्विक तेल आपूर्ति के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण है. इस कारण मुश्किल वक़्त में उसे रूसी तेल खरीदने का फ़ैसला करना पड़ रहा है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि रूस से सीमित मात्रा में खरीदे जा रहे तेल से मिलने वाले लाभ को मानवीय राहत के रूप में यूक्रेन को दिया जाएगा. दुनिया के कच्चे तेल की सप्लाई का 8 फीसदी रूस से मिलता है.
  •  
  • यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा है कि उन्होंने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से बात की है. बाद में उन्होंने घोषणा की कि कंपनी इस सप्ताह यूक्रेन को और स्टालिंक इंटरनेट टर्मिनल भेजने वाली है. स्टारलिंक के ज़रिए लो ऑर्बिट सैटलाइट की मदद से धरती पर इंटरनेट सेवा मुहैय्या कराई जाती है.
  • एलन मस्क से बात करने के बाद ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि दोनों के बीच भविष्य की स्पेस परियोजनाओं को लेकर भी बात हुई है लेकिन इस पर आगे चर्चा युद्ध के बाद होगी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news