अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान- पीएम इमरान ख़ान ने छोड़ा पीएम हाउस
10-Apr-2022 8:16 AM
पाकिस्तान- पीएम इमरान ख़ान ने छोड़ा पीएम हाउस

पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हो गयी है.

इससे पूर्व नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने इस्तीफा दे दिया.असद कैसर के बाद अब पीएमएल-एन नेता अयाज़ सादिक नेशनल असेंबली के सत्र की अध्यक्षता कर रहे हैं.

असद कैसर ने कहा, "ज़मीनी वास्तविकताओं और घटनाओं को देखते हुए, मैंने तय किया है कि जो दस्तावेज़ मेरे पास पहुंचे हैं, मैं विपक्ष के नेता से अनुरोध करूंगा कि इसे मेरे कार्यालय में रखा जाए, मैं इसे सुप्रीम कोर्ट में भेजूंगा.मुझे इस देश की संप्रभुता के लिए खड़े होने की जरूरत है और मैंने फैसला किया है कि मैं अब अध्यक्ष नहीं बन सकता.’

इस बीच प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में कार्रवाई हो रही है. सदन में मतदान हो रहा है लेकिन सरकार के सदस्य सदन से बाहर जा चुके हैं.(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news