अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद क्या-क्या बोले शहबाज़ शरीफ़
11-Apr-2022 6:18 PM
पाकिस्तान: प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद क्या-क्या बोले शहबाज़ शरीफ़

bbc

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने शहबाज़ शरीफ़ को नया प्रधानमंत्री चुन लिया है.

इस चुनाव के बाद शरीफ़ ने असेंबली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये इतिहास में पहली बार था कि अविश्वास प्रस्ताव कामयाब हुआ और सच की जीत हुई, झूठ की हार हुई.

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि आज का दिन महान दिन है और सदन ने आज एक चुने हुए प्रधानमंत्री को रास्ता दिखाया है और इस दिन को यादगार दिन के तौर पर मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रुपया 8 रुपये मजबूत हुआ है, 190 से वापस 182 वापस आया है.

इमरान ख़ान के ''लेटर'' वाले दावे पर बोले शहबाज़

इस दौरान शहबाज़ शरीफ़ उस लेटर का भी जिक्र करते नज़र आए जिसके बारे में इमरान ख़ान बार-बार कहते दिखे थे. शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि ये झूठ कहा जा रहा था कि एक पत्र आया था, उन्होंने कहा कि ये अब दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.

शहबाज़ ने दावा किया कि वो काफी पहले ही आसिफ़ अली ज़रदारी और बिलावल भुट्टो से मिल चुके थे और अविश्वास प्रस्ताव को लाए जाने का फ़ैसला लिया जा चुका था. उन्होंने कहा कि बड़े सोच विचार के बाद ये फैसला लिया गया कि ''इतिहास की इस सबसे अक्षम सरकार'' के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.

उनके मुताबिक, आपसी विचार-विमर्श के बाद 8 मार्च को प्रस्ताव पेश किया गया था. शरीफ़ ने कहा कि इस सदन के हर सदस्य को यह जानने का अधिकार है कि सच्चाई क्या है. उनके मुताबिक ये सच्चाई सामने आनी चाहिए. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news