अंतरराष्ट्रीय

चीन लौटने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए दूतावास की अहम घोषणा
29-Apr-2022 6:44 PM
चीन लौटने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए दूतावास की अहम घोषणा

कोरोना महामारी के बाद चीन से पढ़ाई छोड़कर स्वदेश लौटने वाले भारतीय छात्र-छात्राओं की वापसी की चीन ने इच्छा ज़ाहिर की है.

चीन की राजधानी बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को बताया है कि वहाँ लौटने को तैयार छात्र 8 मई तक गूगल फ़ॉर्म में ज़रूरी सभी सूचनाएँ भरकर जमा करें.

भारतीय दूतावास की ओर से ट्विटर पर जारी एक बयान में ये जानकारी दी गई है.

इस बयान में कहा गया कि इस साल 25 मार्च को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाक़ात हुई थी. इसमें चीन ने कहा था कि वो हर छात्र की ज़रूरत पर विचार करके भारतीय छात्रों की वापसी के लिए प्रयास करने को तैयार है.

भारतीय दूतावास ने कहा है कि इसके लिए ऐसे छात्रों की एक सूची बनाने की योजना है. उसके बाद इस सूची को चीन से साझा किया जाएगा, ताकि चीन उस पर विचार करे.

इसलिए भारत के छात्र ज़रूरी सूचनाएँ 'गूगल फ़ॉर्म' के एक लिंक को क्लिक करके अपनी सूचनाएँ दे सकते हैं.

इसमें बताया गया कि जब ये सूचनाएं चीन से साझा होंगी, तब चीन सं​बंधित विभाग से संपर्क करके इस सूची को वेरिफ़ाई करेगा. उसके बाद निश्चित समय के भीतर तय किया जाएगा कि छात्र अपना कोर्स पूरा करने के लिए चीन आएँगे या नहीं.

हालाँकि सभी छात्रों को कोरोना के तय दिशानिर्देशों का पालन करना ज़रूरी होगा. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news