अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान- हमज़ा शहबाज़ शरीफ़ की नियुक्ति पर राज्यपाल चीमा ने उठाए सवाल
01-May-2022 10:17 AM
पाकिस्तान- हमज़ा शहबाज़ शरीफ़ की नियुक्ति पर राज्यपाल चीमा ने उठाए सवाल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के राज्यपाल उमर सरफ़राज़ चीमा ने हमज़ा शहबाज़ को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया है.

हमज़ा शहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार को पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह सूबे के 21वें मुख्यमंत्री बने हैं.

शपथ लेने के बाद हमज़ा ने कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रांत एक महीने से संवैधानिक संकट से जूझ रहा है.

लेकिन पंजाब के राज्यपाल के बयान के बाद यह संकट और गहराता नज़र आ रहा है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के राज्यपाल उमर सरफ़राज़ चीमा ने ट्वीट किया है कि वह हमज़ा शहबाज़ को नए मुख्यमंत्री के रूप में मान्यता देने से इनकार करते हैं.

उन्होंने लिखा है, “मुझे इन मुख्यमंत्री पर विश्वास नहीं है. बतौर गवर्नर मैं किसी भी असंवैधानिक और झूठे मुख्यमंत्री की नियुक्ति के नोटिफ़िकेशन को मान्यता नहीं देता हूं. यह एक जाली नोटिफ़िकेशन तैयार करने की कोशिश है यह शपथ धमकाकर और धोखे से ली गयी है.”

उन्होंनेलिखा है कि हम उस क्रूरता को माफ़ नहीं करेंगे, जिससे पाकिस्तान को ठेस पहुंचाई जा रही है.देश सब कुछ देख रहा है, इतिहास में सब कुछ लिखा जा रहा है कि आज कौन किस भूमिका में है.

राज्यपाल चीमा ने हमज़ा के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन के सुरक्षाकर्मियों को हटाकर सुरक्षा व्यवस्था अपने नियंत्रण में लेने को लेकर पुलिस की भी आलोचना की है.

चीमा ने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया कि वह पूरे मामले पर संज्ञान लें. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news