खेल

आल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में अब तक 7 राज्यों के 150 खिलाडिय़ों का पंजीयन
02-Jun-2022 8:40 PM
आल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में अब तक 7 राज्यों के 150 खिलाडिय़ों का पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 जून। ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में 7 राज्य से 150 खिलाडिय़ों का अब तक पंजीयन हो चुका है। इस टूर्नामेंट में एक दृष्टिबाधित शतरंज खिलाड़ी ने भी अपना पंजीयन कराया है। टूर्नामेंट का आगाज 11 जून को होगा, जो 15 जून तक जिला मुख्यालय के वन विभाग में आहुत होगा। खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे ने बताया कि दस राज्यों से 200 खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। कल बुधवार तक छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल के खिलाडिय़ों का पंजीयन हो गया है।

प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया संबंधी किसी तरह की जानकारी या मार्गदर्शन प्राप्त करने की जिम्मेदारी हेमन्त खुटे व खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे को दी गई है। वहीं समय सीमा की बैठक में कलेक्टर क्षीरसागर ने विभिन्न विभागों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। इसमें वन विभाग को आयोजन स्थल, सभागार, हाल, आवास के लिए भवन, नया जिम हाल एवं रूम, रेस्ट हाउस, फर्नीचर, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने वन विभाग के एसडीओ को दी गई है।

आदिवासी विकास विभाग में आवास के लिए छात्रावास, पुलिस विभाग को आयोजन स्थल एवं महिला-पुरुष आवास में रात्रि विश्राम के लिए आरक्षक की ड्यूटी, शिक्षा विभाग को आवास के लिए स्कूल एवं छात्रावास एवं खेल शिक्षकों की ड्यूटी लगाने कहा गया है। इसके अलावा अन्य विभागों को भी उनसे जुड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

प्रथम स्थान वाले खिलाड़ी को 21 हजार का पुरस्कार, दूसरा 15 हजार, तीसरा 10 हजार, चौथा 7 हजार, पांचवा 6 हजार 500, छठवां 5 हजार, सातवां 4 हजार, आठवां 3 हजार, नौवां 2 हजार 500 और 10वां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं अन्य पुरस्कारों में 1000, 1200, 1201 से 1400 व 1401 से 1600 तक रेटिंग वाले खिलाडिय़ों के लिए प्रत्येक समूह से चार-चार खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किए जाएंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि 2500, द्वितीय 2000, तृतीय 1500, चतुर्थ 750 रुपए है। इसी तरह से स्पेशल प्राइज के रूप में अनरेटेड खिलाड़ी, वूमेन व वेटरन खिलाड़ी के लिए भी तीनों वर्गों से प्रथम चार को पुरस्कृत किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news