खेल

साब्ले ने रबात डायमंड लीग मीट में 3000 मीटर स्टीपलचेज का बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
06-Jun-2022 2:18 PM
साब्ले ने रबात डायमंड लीग मीट में 3000 मीटर स्टीपलचेज का बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

मुंबई, 6 जून | भारतीय लंबी दूरी के धावक अविनाश साब्ले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठवीं बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है, क्योंकि वह रविवार को मोरक्को के रबात में डायमंड लीग 2022 में पांचवें स्थान पर रहे। 27 वर्षीय साब्ले अपनी पहली डायमंड लीग मीट में भाग ले रहे थे और उन्होंने 8 मिनट 12.48 सेकंड का समय लिया, जिससे उन्होंने अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तीन सेकंड का कम समय लिया। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 8:16:21 था, जो इस साल मार्च में केरल के तिरुवनंतपुरम में इंडियन ग्रां प्री 2 में आया था।

डायमंड लीग एक वार्षिक एलीट एथलेटिक्स इवेंट है, जो 2010 से चल रहा है और साब्ले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बाद हाल के दिनों में इसमें भाग लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। एथलीट केवल आमंत्रण द्वारा प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, साब्ले रबात में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय थे।

तोक्यो ओलंपिक चैंपियन मोरक्को के सौफिएन एल बक्कली ने 7:58.28 सेकेंड के साथ रेस जीती। तोक्यो 2020 में रजत पदक विजेता इथियोपिया के लेमेचा गिरमा दूसरे (7:59.24) स्थान पर रहे। इथोपिया के हैलीमारीयम तेगेगन ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

रियो 2016 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन केन्या के कॉन्सलस किप्रूटो साब्ले से सिर्फ 0.01 सेकंड आगे चौथे स्थान पर रहे।

वर्तमान में, 27 वर्षीय साब्ले अगले महीने अमेरिका के ओरेगन में होने वाली इस साल की विश्व चैंपियनशिप और ब्रिटेन के बर्मिघम में जुलाई-अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल गेम्स (8:19.89) की तैयारी कर रहे हैं।

2019 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता साब्ले ने पहले ही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (8:22.00) और राष्ट्रमंडल गेम्स (8:19.89) के लिए क्वालीफाइंग कर लिया है।

महाराष्ट्र के धावक ने पिछले महीने अमेरिका में लंबे समय से चले आ रहे 5000 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्ड को केवल अपने दूसरे प्रयास में तोड़ा था।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news