राष्ट्रीय

चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने रॉक गार्डन में किया योग
21-Jun-2022 1:40 PM
चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने रॉक गार्डन में किया योग

चंडीगढ़, 21 जून | चंडीगढ़ में मंगलवार को प्रसिद्ध रॉक गार्डन में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने की।

कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने भी हिस्सा लिया। बनवारीलाल पुरोहित और सोम प्रकाश ने लोगों के साथ मिलकर योग किया।

रॉक गार्डन के अलावा, प्रशासन ने 74 अन्य स्थलों पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें वेलनेस सेंटर और अस्पताल, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीआईटीसीओ) के होटल, टैरेस्ड गार्डन, सुखना झील जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं।

रॉक गार्डन में पतंजलि, ब्रह्मा कुमारी, आयुष और सीआरपीएफ कर्मियों के प्रतिभागियों समेत लगभग 2,000 लोगों ने योग किया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news