राष्ट्रीय

ईडी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में अनसुलझे सवाल-जयराम रमेश
27-Jul-2022 9:55 PM
ईडी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में अनसुलझे सवाल-जयराम रमेश

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय पर शीर्ष अदालत के फैसले ने कई सवालों को अनसुलझा छोड़ दिया है और यह संतोष की बात है कि कुछ मुद्दों को बड़ी पीठ पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा, "माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की शक्तियों पर आज सुनाए गए फैसले का हमारे लोकतंत्र के लिए दूरगामी प्रभाव होगा, खासकर जब सरकारें राजनीतिक प्रतिशोध में लगी हुई हैं।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फैसले का एक विशिष्ट पहलू है, जिसे वह तुरंत संबोधित करना चाहेंगे: उन्होंने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 में किए गए संशोधनों पर मोदी सरकार द्वारा धन विधेयक मार्ग के घोर दुरुपयोग पर सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2 जुलाई, 2019 को उनकी याचिका पर नोटिस जारी किया था, लेकिन बुधवार के फैसले में यह सवाल अनसुलझा है।"

"हालांकि, माननीय न्यायालय ने सहमति व्यक्त की है कि वे इस तथ्य से अवगत हैं कि यदि चुनौती के उस आधार को स्वीकार किया जाना है, तो यह मामले की जड़ तक जा सकता है और वित्त अधिनियम के तहत किए गए संशोधन असंवैधानिक या अप्रभावी हो जाएंगे। माननीय न्यायालय ने इन मामलों को एक बड़ी पीठ द्वारा तय करने के लिए छोड़ दिया है। यह कुछ संतुष्टि की बात है।"

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 की वैधता को बरकरार रखा, जो धन शोधन में शामिल व्यक्ति की गिरफ्तारी के तरीके को यह कहते हुए निर्धारित करता है कि अधिनियम में सुरक्षा उपाय प्रदान किए गए हैं और पूर्व शर्त पूरी की जानी है। गिरफ्तारी करने से पहले अधिकृत अधिकारी द्वारा समान रूप से कठोर और उच्च स्तर के हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news