ताजा खबर

छात्रों को लक्ष्य तय कर उसे पाने लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए : ओम बिरला
17-Aug-2022 8:57 AM
छात्रों को लक्ष्य तय कर उसे पाने लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए : ओम बिरला

जयपुर, 17 अगस्त। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि छात्रों को अपना करियर शुरू करते हुए अपने लक्ष्य तय करने चाहिए और उन्हें हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि छात्र जो शिक्षा ग्रहण करता है उसका अधिकतम लाभ देश और समाज को मिलना चाहिए।

बिरला मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने समारोह की अध्यक्षता की और छात्रों को उपाधियों से सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद युवा स्नातकों को समाज की विभिन्न आवश्यकताओं के अनुसार योगदान देना होगा क्योंकि आने वाले समय में दुनिया सभी जरूरतों के लिये भारत की ओर देखेगी और युवाओं को उन्हें पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

विश्वविद्यालय के कुल 1283 छात्रों को विभिन्न विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान की गई और 116 छात्रों को पीएचडी की उपाधि जबकि 82 स्नातकों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। चार छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा में उत्कृष्टता के लिये विश्वविद्यालय पदक से सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्राओं की अधिक संख्या को देख बिरला ने कहा कि यह संख्या साबित कर रही है कि आज के भारत में लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही है जो एक अच्छा संकेत है।

उन्होंने छात्रों से देश की राजनीतिक प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने और संस्था को सहयोग और समर्थन करने के लिये काम करने का आग्रह किया ताकि आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय न केवल देश में बल्कि दुनिया में अग्रणी विश्वविद्यालय बन सके।(भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news