ताजा खबर

9 सेकंड में जमींदोज हो जाएगी कुतुब मीनार से ऊंची इमारत
26-Aug-2022 5:09 PM
9 सेकंड में जमींदोज हो जाएगी कुतुब मीनार से ऊंची इमारत

28 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को विस्फोट के जरिए गिरा दिया जाएगा. दरअसल इस इमारत को बनाने में नियमों की अनदेखी की गई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसे गिराने का आदेश दिया था.

   डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट- 

सुप्रीम कोर्ट ने नियमों को दरकिनार कर बनाए गए नोएडा स्थित सुपरटेक के 32 मंजिला ट्विन टावरों को अवैध करार देते हुए गिराने का आदेश दिया था. जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी ने इसे गिराने को लेकर कई कंपनियों से सलाह मशविरा लिया था. अब ट्विन टावर को गिराने की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

इस तरह से जमींदोज हो जाएगी 32 मंजिला बिल्डिंग

इस बिल्डिंग को ढहाने का जिम्मा एडिफिस इंजीनियरिंग और जेट डिमोलिशन को मिला है. इन कंपनियों का कहना है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में कंट्रोल्ड एक्सप्लोशन ही सबसे सुरक्षित तरीका है. सुपरटेक की इमारत एपेक्स और सियाने को उड़ाने के लिए 3700 किलो विस्फोटक लगाया जा चुका है.

रविवार को एक तेज आवाज के साथ 9 से 10 सेकेंड का वक्त लगेगा जब दोनों ट्विन टावर जमीन पर आ गिरेंगे. इन दोनों टावर के गिरने से करीब 30,000 टन मलबा निकलेगा और धूल का गुबार करीब 500 मीटर तक करीब 30 मिनट तक छाया रहेगा. इस मलबे को हटाने के लिए करीब 1200 से 1300 से ट्रक लगाए जाएंगे और कई दिनों तक सफाई का काम होगा.

विस्फोट से पहले आसपास की सोसायटी को खाली कराया जा रहा है और विशेष कपड़े और प्लास्टिक से इमारतों को ढका जा रहा है. जिस वक्त विस्फोट होगा उस वक्त आसपास के ट्रैफिक को 15 मिनट के लिए रोक दिया जाएगा.

आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए यह रविवार का दिन थोड़ा नर्वस करने वाला होगा क्योंकि धमाके की वजह से घरों के शीशे और गमले टूटने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने कम से कम 7,000 लोगों और उनके 150 पालतू जानवरों को रविवार की सुबह 7 बजे तक आसपास के घरों से जाने के लिए कह दिया है.

वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो पहले ही लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. चिंता इस बात की भी है कि धमाके के बाद धूल से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी तो नहीं हो सकती है. प्रशासन ने विस्फोट वाले दिन के लिए आपात सेवा के साथ साथ मेडिकल सेवा के इंतजाम का भरोसा दिया है.

क्या है मामला

सात साल चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को बड़ा झटका देते हुए सोसायटी में रहने वाले लोगों के पक्ष में फैसला सुनाया था. 31 अगस्त 2021 को कोर्ट ने कहा था कि ये ट्विन टावर गिराए जाएंगे.

सुपरटेक पर आरोप था कि उसने ट्विन टावरों का निर्माण शर्तों का उल्लंघन करके किया और इसमें नोएडा अथॉरिटी के कुछ अधिकारी ने मदद की थी. नक्शे में ट्विन टावर की जगह ग्रीन पार्क दिखाया गया लेकिन हुआ कुछ और. टावर का निर्माण 2009 में हुआ था.

कई फ्लैट खरीदारों ने साल 2012 में बिल्डिंग प्लान में बदलाव की शिकायत को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दी थी. हाईकोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी को इन टावरों को गिराने का आदेश दिया था, मामला कई सालों तक हाईकोर्ट में चला, फिर उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा और इसे उड़ाने का आदेश दिया था. (dw.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news