राष्ट्रीय

दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ को लेकर गृह सचिव अजय कुमार भल्ला करेंगे बैठक
15-Dec-2022 12:19 PM
दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ को लेकर गृह सचिव अजय कुमार भल्ला करेंगे बैठक

(File Photo: IANS)

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर | दिल्ली एयरपोर्ट पर बढती भीड़ केन्द्र सरकार के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक इसी को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला गुरुवार को गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गौरतलब है कि हवाई अड्डे पर यात्रियों की लंबी कतारें और चेक-इन में भारी भीड़ के चलते नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हाल ही में एयरपोर्ट का जायजा लिया था। इसके बाद भीड़ कम करने के कई उपाय किए जा रहे हैं। अब इसको लेकर गृह मंत्रालय भी समीक्षा करने वाला है। सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में भीड़ से निपटने के उपायों पर एक उच्चस्तरीय बैठक करने वाला है।


सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एविएशन सचिव, आईबी के डीजी और एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इसमें आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर और ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए इससे निपटने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीआईएसएफ पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ सहित आने वाले त्योहारों पर भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर भी अहम चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहीं ये भी खबर सामने आई थी कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पर भी बोझ बढ़ता जा रहा है। सूत्र ने ये भी बताया था कि सीआईएसएफ कर्मी एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के चलते अक्टूबर से ही बिना छुट्टी और साप्ताहिक अवकाश के काम कर रहे हैं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news