राष्ट्रीय

बिहार में ज़हरीली शराब से मरने वालों पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा
15-Dec-2022 3:51 PM
बिहार में ज़हरीली शराब से मरने वालों पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा

बिहार, 15 दिसंबर । बिहार में कथित तौर पर ज़हरीली शराब से हुई मौतों पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी शासित राज्यों में अधिक गंभीर स्थिति है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "ज़हरीली शराब की वजह से मरने वालों के मामले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित राज्य टॉप 3-4 में आते हैं. अगर आप बिहार और गुजरात की तुलना करें तो पिछले चार सालों में गुजरात में 50 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 21 लोग मरे हैं. बीजेपी के लोगों का एजेंडा केवल झूठ और नफ़रत फैलाना है."

उन्होंने कहा, "अभी छपरा में शराबकांड हुआ है जिसमें लोगों की मृत्यु हुई है, तो ये लोग (भाजपा) 3-4 महीने पहले कहां थे. जब गोपालगंज कांड हुआ था तब भाजपा वाले मौन धारण किए हुए थे. तब उनके एक मंत्री के रिश्तेदार के घर पर शराब बरामद हुआ था तब कोई कुछ क्यों नहीं बोल रहा था?"

"आज वे लोग केवल नाटक कर रहे हैं. जब सत्र चल रहा हो तो बीच में इस तरह का नाटक करना उचित नहीं है. दरअसल, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, ये 2024 को लेकर डरे हुए हैं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news