राष्ट्रीय

हवाई तट के पास दुर्घटनाग्रस्त चिकित्सा परिवहन विमान की तलाश जारी
17-Dec-2022 12:30 PM
हवाई तट के पास दुर्घटनाग्रस्त चिकित्सा परिवहन विमान की तलाश जारी

लॉस एंजेलिस, 17 दिसंबर | हवाई के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान की तलाश की जा रही है। विमान में तीन लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यूएस कोस्ट गार्ड के एक ट्वीट का हवाला देते हुए बताया कि हवाई लाइफ फ्लाइट विमान को किंग एयर ट्विन इंजन प्रॉप विमान बताया गया है। यूएस कोस्ट गार्ड के अनुसार होनोलूलू नियंत्रण सुविधा ने हाना, माउ के दक्षिण में लगभग 15 समुद्री मील दूर विमान के साथ रडार संपर्क खोने की सूचना दी।


ग्लोबल मेडिकल रिस्पांस ने फेसबुक पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि उसका एक हवाई लाइफ फ्लाइट फिक्स्ड-विंग प्लेन गुरुवार रात रडार से गायब हो गया।

कंपनी ने कहा, विमान 15 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार 21:27 बजे राडार से गायब हो गया। विमान माउ से वेइमिया बिग आइलैंड के रास्ते में था। उसमें तीन लोग सवार थे।

हवाई के केआईटीवी टेलीविजन स्टेशन ने बताया कि सभी हवाई लाइफ ़फ्लाइट ट्रांसपोर्ट को एक मानक प्रक्रिया के रूप में अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

जॉर्ज एविएशन के साथ एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हमने विमान को नीचे जाते हुए देखा। विमान का पायलट हवाई यातायात नियंत्रण के साथ बात कर विमान को लेकर होनोलूलू वापस जा रहा था।

यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच कर रहा है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news