अंतरराष्ट्रीय

रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क ने किया ये एलान
20-Jan-2023 10:59 AM
रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क ने किया ये एलान

अमेरिका और यूरोपीय देशों ने कहा है कि वे यूक्रेन को और हथियारों की सप्लाई करेंगे. इस सप्लाई गोला-बारूद के अलावा युद्ध में काम आने वाली बख़्तरबंद गाड़ियां भी होंगी.

समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध के अगले चरण में कीएव के समर्थन के लिए हुई एक अहम बैठक में ये फै़सला लिया गया.

इसी सिलसिले में अमेरिका ने यूक्रेन की मदद के लिए 2.5 बिलियन डॉलर की सप्लाई भेजने का एलान किया है. ब्रिटेन ने कहा है कि वो यूक्रेन को 600 ब्रिम्स्टोन मिसाइल देगा.

डेनमार्क ने कहा है कि वो यूक्रेन को फ्रांस निर्मित 19 सीज़र होवित्ज़र और स्वीडन ने आर्चर आर्टिलरी सिस्टम देने का वादा किया है. जर्मनी के रामस्टेन में 50 देशों की बैठक के बाद ये फ़ैसला हुआ है.

इस बैठक में नेटो के भी 30 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया. रामस्टेन में हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई कि रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन को और कैसे मदद दी जा सकती है.

जर्मनी में हुई बातचीत को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जे़लेंस्की ने कहा था कि कीएव को 'मजबूत फ़ैसलों' और 'ताक़तवर मिलिट्री सपोर्ट' की उम्मीद है

लेकिन अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन की ओर से अत्याधुनिक टैंक की मांग पर कोई फ़ैसला नहीं किया है.

इसे लेकर रूस ने चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को ये मदद दी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.

यूक्रेन को भारी हथियारों की मदद देने के मामले में जर्मनी एहतियात बरत रहा है. लेकिन जर्मन चांसलर पर यूक्रेन को लेपर्ड टैंक देने के लिए दबाव बढ़ रहा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news