राष्ट्रीय

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा- डब्ल्यूएचओ वीओआई एक्सबीबी.1.5 की निगरानी के तहत 6 अन्य वैरिएंट पर नजर रख रहा
07-Apr-2023 4:45 PM
केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा- डब्ल्यूएचओ वीओआई एक्सबीबी.1.5 की निगरानी के तहत 6 अन्य वैरिएंट पर नजर रख रहा

 नई दिल्ली, 7 अप्रैल | केंद्र ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वर्तमान में वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (वीओआई), एक्सबीबी.1.5 पर बारीकी से नजर रख रहा है और छह अन्य वैरिएंट बीक्यू.1, बीए.2.75, सीएच.1.1, एक्सबीबी, एक्सबीएफ और एक्सबीबी.1.16. निगरानी में हैं। कोविड-19 स्थिति पर एक समीक्षा बैठक के दौरान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बातचीत की और उन्हें सभी पात्र आबादी, विशेष रूप से बुजुर्गों और कमजोर जनसंख्या समूह के टीकाकरण में तेजी लाने की सलाह दी।


रिपोर्ट के अनुसार, एक्सबीबी.1.16 का प्रसार फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2023 में 35.8 प्रतिशत हो गया है। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई सबूत नहीं मिला है।

यह भी बताया गया कि जहां भारत ने प्राथमिक टीकाकरण का 90 प्रतिशत से अधिक कवरेज हासिल कर लिया है, वहीं एहतियाती खुराक का कवरेज बहुत कम है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news