खेल

भारतीय जूनियर हॉकी टीम जर्मनी में 4 देशों के टूर्नामेंट के लिए तैयार
17-Aug-2023 1:46 PM
भारतीय जूनियर हॉकी टीम जर्मनी में 4 देशों के टूर्नामेंट के लिए तैयार

डसेलडोर्फ (जर्मनी), 17 अगस्त । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम 4 देशों के टूर्नामेंट-डसेलडोर्फ 2023 में अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को स्पेन के खिलाफ करेगी।

भारत शनिवार को मेजबान जर्मनी से और 21 अगस्त को इंग्लैंड से भिड़ेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 22 अगस्त को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट आगामी एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 के लिए उनकी तैयारियों का हिस्सा होगा, जो मलेशिया में 5 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक खेला जाएगा।

भारतीय टीम बेंगलुरु के एसएआई सेंटर में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के पूरा होने के बाद प्रतियोगिता में प्रवेश कर रही है, जो जून 2023 और अगस्त 2023 के बीच आयोजित किया गया था।

शिविर से पहले, भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने ओमान में पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 ट्रॉफी जीतकर और पाकिस्तान को रोमांचक फाइनल में 2-1 से हराकर एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया था। इस ऐतिहासिक जीत के साथ, भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप में सर्वाधिक खिताब (4) जीतने का नया रिकॉर्ड भी बनाया।

उत्तम सिंह की अनुपस्थिति में विष्णुकांत सिंह भारतीय जूनियर पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे, जो प्रशिक्षण शिविर के दौरान लगी चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। 

विष्णुकांत ने कहा, "टूर्नामेंट हमारे लिए अपना विकास जारी रखने और सभी महत्वपूर्ण एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व से पहले यूरोप की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का अनुभव हासिल करने का एक अच्छा अवसर है। हमारी टीम में मजबूत और अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें उम्मीद है कि हम उसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे जो हमने हाल के टूर्नामेंटों में किया है।''

इस बीच, भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच सीआर कुमार ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट होगा। उन्होंने कहा, "स्पेन, जर्मनी और इंग्लैंड सभी मजबूत टीमें हैं और हमने उनके पिछले कुछ मैचों पर बारीकी से नजर रखी है। लेकिन हमारा प्राथमिक ध्यान अपनी योजनाओं को लागू करने और अपनी ताकत के अनुसार खेलने पर रहेगा।"

4 देशों के टूर्नामेंट में भारत का कार्यक्रम:

18 अगस्त: भारत बनाम स्पेन, भारतीय समयानुसार 2: 30 बजे
19 अगस्त: भारत बनाम जर्मनी, भारतीय समयानुसार 10: 30 बजे
21 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय समयानुसार 1:30 बजे। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news