अंतरराष्ट्रीय

हंटर बाइडन पर हथियार खरीदने के लिए झूठ बोलने के आरोप में मुकदमा शुरू
15-Sep-2023 9:18 AM
हंटर बाइडन पर हथियार खरीदने के लिए झूठ बोलने के आरोप में मुकदमा शुरू

वाशिंगटन, 14 सितंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन पर हथियार खरीदने के लिए झूठ बोलने के 2018 के आरोप में बृहस्पतिवार को मुकदमा शुरू हुआ जिसकी लंबे समय से जांच की जा रही है।

डेलवेयर की संघीय अदालत में दायर मुकदमे के अनुसार, हंटर पर अक्टूबर 2018 में एक आग्नेयास्त्र खरीदते समय अपने नशे की लत के बारे में झूठ बोलने का आरोप है।

राष्ट्रपति के बेटे की उनकी वित्तीय व्यापारिक लेनदेन को लेकर भी जांच की जा रही है।

उन पर ऐसे वक्त में मुकदमा चलाया जा रहा है जब रिपब्लिकन नेताओं ने हंटर बाइडन के वित्तीय व्यापारिक लेन-देन को लेकर राष्ट्रपति बाइडन पर महाभियोग जांच शुरू की है।

अभियोग में कहा गया है कि हंटर बाइडन ने अक्टूबर 2018 में डेलवेयर में कोल्ट कोबरा स्पेशन बंदूक खरीदने वक्त हर बार झूठ बोला।

इन आरोपों में दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

विशेष वकील ने संकेत दिए हैं कि हंटर पर कैलिफॉर्निया या वाशिंगटन में समय पर कर भुगतान न करने के आरोप में भी मुकदमा दायर किया जा सकता है।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने सदन को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार से जुड़े व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करे।

मैक्कार्थी ने कहा कि प्रतिनिधि सभा की अब तक की जांच बाइडन परिवार के इर्दगिर्द केंद्रित ‘‘भ्रष्टाचार की संस्कृति की तस्वीर पेश करती है’’, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी डेमोक्रेटिक नेता बाइडन के राष्ट्रपति पद संभालने से पहले से ही उनके बेटे हंटर के व्यापारिक सौदों की जांच कर रही है।

एपी गोला धीरज धीरज 1509 0105 वाशिंगटन (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news