ताजा खबर

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पश्चिम में पर्व की तरह मनाई जाएगी :- मूणत
08-Jan-2024 8:54 PM
रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पश्चिम में पर्व की तरह मनाई जाएगी :- मूणत

रायपुर, 8 जनवरी। एकात्म परिसर में सोमवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा की बैठक हुई। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए विधायक राजेश मूणत ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का हकदार पार्टी का हर कार्यकर्ता है आप सभी के अथक परिश्रम से हमने 40 हजार से अधिक मतों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मैं आप सभी के परिश्रम को करबद्ध प्रणाम करता हूं । उन्होंने आगे कहा की  आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा और  भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इससे  हर हिंदू परिवार को इस पर्व से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। रायपुर पश्चिम के सभी 20 वार्डों में  17 से लेकर 19 जनवरी तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। साथ ही चारो मंडल के प्रमुख 4 स्थानों पर मंदिर के उद्घाटन का सीधा प्रसारण एल. ई. डी. के माध्यम से दिखाया जायेगा। ताकि क्षेत्र की जनता भी इस पुण्य पलो की साक्षी बन सके।26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सभी 268 बूथों पर झंडा वंदन का कार्यक्रम भी तय है।

राम लला के दर्शन भी है रायपुर पश्चिम का प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति राम लला के दर्शन करे इसकी जिम्मेदारी अब राजेश मूणत की भी है ।

शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कार्यकर्ताओ को  बधाई देते हुए कहा कि   अभी मुख्य परीक्षा बाकी है लोकसभा चुनाव में हमे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है ताकि नतीजे पहले से ज्यादा बड़े और ऐतिहासिक रहे।बैठक का संचालन ओंकार बैस  और आभार जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया ।

आज की बैठक में विशेष रूप से  , प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, गोवर्धन खंडेलवाल, मीनल चौबे, चन्नी वर्मा, अशोक पांडे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, आशु चंद्रवंशी, अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर, श्रीनिवास राव, गोविंदा गुप्ता, गोपी साहू , महेश बैस,,आशु चंद्रवंशी, पुरषोत्तम देवांगन, बजरंग खंडेलवाल, शिवजलम दुबे , वंदना राठौड , प्रीतम ठाकुर , बी.श्रीनिवास राव , अनिल सोनकर , भूपेंद्र ठाकुर , मोहन उपारकर,विनोद अग्रवाल , भोलाराम साहू , दीपक जयसवाल, कामिनी देवांगन, कमलेश वर्मा , श्रवण शर्मा , नवीन शर्मा , गोदावरी गज्जू साहू , प्रखर मिश्रा , विकास सेठिया , पुष्पेंद्र उपाध्याय , वंदना मुखर्जी , विशेष शाह , सुरेंद्र साहू , विनय जैन, शुभांकर द्विवेदी , दीपू शर्मा  सहित बड़ी  संख्या में शहर के  पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news