ताजा खबर

एक्स पर हुआ एक ग़लत पोस्ट और बढ़ गई बिटक्वॉइन की क़ीमत, लेकिन कैसे
10-Jan-2024 1:20 PM
एक्स पर हुआ एक ग़लत पोस्ट और बढ़ गई बिटक्वॉइन की क़ीमत, लेकिन कैसे

अमेरिकी शेयर बाज़ार नियामक सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के एक्स एकाउंट से मंगलवार को हुए एक ट्वीट के बाद बिटक्वॉइन की क़ीमत में उछाल दर्ज की गई.

इस ट्वीट में बताया गया था कि एसईसी ने क्रिप्टोकरेंसी में तथाकथित नए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को मंजूरी दे दी है.

लेकिन एसईसी ने बाद में इस ट्वीट को यह कहते हुए डिलीट कर दिया कि उसका एकाउंट 'कॉम्प्रोमाइज़्ड' हो गया था.

हालांकि एक्स ने कहा है कि यह समस्या उसके सिस्टम के हैक होने के कारण नहीं हुई.

इस ग़लत पोस्ट के कारण बिटक्वॉइन की क़ीमत 46 हज़ार डॉलर से बढ़कर 48 हज़ार हो गई थी. ख़बर लिखे जाने तक यह फिर से 46 हज़ार डॉलर के आसपास पहुंच गया है.

उम्मीद की जा रही थी कि अमेरिकी बाज़ार नियामक एसईसी इस सप्ताह नए ईटीएफ पर अपने फ़ैसले का एलान कर सकती है.

एसईसी के एकाउंट से किया गया यह झूठा ट्वीट मंगलवार को वाशिंगटन के स्थानीय समय शाम चार बजे के तुरंत बाद पोस्ट किया गया.

इस ट्वीट के अनुसार, "रेगुलेटर ने सभी रजिस्टर्ड नेशनल सिक्योरिटीज़ एक्सचेंजों में बिटक्वाइन ईटीएफ शुरू करने की मंजूरी दे दी है."

यह पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गया.

हालांकि एसईसी के अध्यक्ष गैरी जेन्स्लर ने थोड़ी देर बाद ही अपने 'एक्स' एकाउंट से बताया कि एसईसी का एकाउंट हैक हो गया है और एक ग़लत पोस्ट ट्वीट किया गया है.

उन्होंने एसईसी ने स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ की लिस्टिंग और ट्रेडिंग को मंजूरी नहीं दी है.

एसईसी के प्रवक्ता ने भी बीबीसी से यही बात कही. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news