ताजा खबर

हर घर जल योजना में ऊंची छलांग
10-Jan-2024 4:24 PM
हर घर जल योजना में ऊंची छलांग

साल भर में 75 फीसदी ग्रामीण परिवारों के घर शुद्ध पानी पहुंचा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी।
हर घर जल योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ ने ऊंची छलांग लगाई है। साल भर के भीतर 75 फीसदी से अधिक ग्रामीण परिवारों के घर शुद्ध पेयजल पहुंचा है। सीएम विष्णु देव साय ने इसके लिए शुभकामनाएं दी है। प्रदेश में ग्रामीण परिवारों को पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने के जल जीवन मिशन के कार्यों में काफी पिछड़ा हुआ था। काफी आलोचना के बाद भूपेश सरकार ने आईएफएस अफसर आलोक कटियार को मिशन का डायरेक्टर बनाया। 

कटियार ने मिशन के कार्यों में तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाए, इसका नतीजा यह रहा कि साल भर पहले मिशन का काम 23 फीसदी तक ही हो पाया था, जो कि बढक़र 75 फीसदी हो गया है। यानी एक साल में 52 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

यह बताया गया कि गांव में 15 अगस्त 2019 तक नल कनेक्शन वाले घर 3 लाख 19 हजार 741 थे जो कि बढक़र 37 लाख 49 हजार 556 हो गए हैं। कुल मिलाकर 75 फीसदी ग्रामीण परिवार को कव्हर किया जा चुका है। प्रदेश में 49 लाख 98 हजार 571 घरों तक पेयजल नल कनेक्शन का लक्ष्य है। सीएम विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत 75 फीसदी अधिक ग्रामीण परिवारों के घर शुद्ध पेयजल पहुंचा है। 

उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश में 54 लाख 98 हजार ग्रामीण परिवारों को हर घर जल योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news