अंतरराष्ट्रीय

जापान के एयरपोर्ट पर फिर टकराए दो विमान, कैसे हुआ ये हादसा
17-Jan-2024 10:16 AM
जापान के एयरपोर्ट पर फिर टकराए दो विमान, कैसे हुआ ये हादसा

दो जनवरी को टोक्यो के एक एयरपोर्ट पर दो विमानों के टकराने की घटना के ठीक दो हफ़्ते बाद मंगलवार को जापान में फिर ऐसा ही हादसा हो गया.

जापान के सरकारी मीडिया संस्थान 'एनएचके' (जापान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के अनुसार, होक्काइडो के न्यू चितोस एयरपोर्ट पर स्थानीय समय के अनुसार साढ़े पांच बजे ये दुर्घटना हुई.

हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

एनचके के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब होक्काइडो एयरपोर्ट पर दक्षिण कोरिया के कोरियन एयर और हॉन्गकॉन्ग के कैथे पैसिफिक के विमान एक दूसरे से टकरा गए.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कोरियन एयर के अधिकारी के हवाले से बताया कि इस एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक़्त उसका एक विमान कैथे पैसिफिक एयरवेज़ से टकरा गया. कोरियन एयर के विमान में 289 यात्री सवार थे.

वहीं कैथे पैसिफिक के हवाले से एनएचके ने बताया है कि टक्कर के समय उसके विमान में कोई यात्री सवार नहीं था.

इस हादसे के बाद न्यू चितोस एयरपोर्ट पर कई विमानों की उड़ान रद्द करनी पड़ी है.

दो जनवरी को जापान के हनेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर में पाँच लोगों की मौत हो गई थी.

14 दिन पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले दो जनवरी को भी जापान के हनेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमानों की टक्कर हुई थी. उस हादसे में कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार चालक दल के छह में से पाँच लोगों की मौत हो गई थी.

जापान एयरलाइंस का विमान लैंड होते समय रनवे पर खड़े कोस्ट गार्ड के विमान से टकराया था, जिससे दोनों विमानों में भीषण आग लग गई.

हालांकि, जापान एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 379 यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

लेकिन कोस्ट गार्ड के विमान में मौजूद छह में से पाँच क्रू सदस्यों की मौत हो गई थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news