अंतरराष्ट्रीय

न्यूज़ीलैंड की सांसद ने चोरी के आरोपों के बीच दिया इस्तीफ़ा
17-Jan-2024 10:19 AM
न्यूज़ीलैंड की सांसद ने चोरी के आरोपों के बीच दिया इस्तीफ़ा

न्यूज़ीलैंड की एक सांसद ने चोरी के कई आरोप लगने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है. पुलिस इन मामलों की जाँच कर रही है.

ग्रीन पार्टी की गोलरिज़ घाहरमन ने कथित तौर पर कपड़े की दो दुकानों में तीन बार चोरी की. इनमें से एक चोरी ऑकलैंड में हुई और बाकी वेलिंगटन की दुकान में.

घाहरमन ने कहा है कि काम के तनाव की वजह से वो अपने चरित्र के एकदम उलट बर्ताव कर रही हैं.

उन्होंने कहा, "मैंने बहुत से लोगों को शर्मिंदा किया है और मैं माफ़ी चाहती हूं."

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकारों की वकील रह चुकीं गोलरिज़ ने साल 2017 में इतिहास रचा था. वो न्यूज़ीलैंड की सरकार में शपथ लेने वाली पहली शरणार्थी थीं.

वो बचपन में अपने परिवार के साथ ईरान से भागी थीं. इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को न्यूज़ीलैंड में राजनीतिक शरण दी गई.

घाहरमन का इस्तीफ़ा मंगलवार को तब हुआ जब ऑकलैंड के बूटीक़ से उनके एक डिज़ाइनर बैग उठाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. 42 साल की गोलरिज़ पर कोई अपराध नहीं लगाया गया है.

उन्होंने अपने बयान में कहा, "उनका व्यवहार उन उच्च मानदंडों पर खरा नहीं उतरा, जो जनता एक चुने हुए प्रतिनिधि से उम्मीद करती है."

गोलरिज़ ने कहा, "मेरा बर्ताव ऐसा नहीं, जिसके बारे में मैं कुछ कह पाऊं, क्योंकि ये किसी भी तरह से ठीक नहीं है और मेडिकल जाँच के बाद, मैं ये समझ चुकी हूं कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news