अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में नवीनीकरण कार्य में लगे 14 लोग कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से अस्पताल में भर्ती
18-Jan-2024 9:18 AM
अमेरिका में नवीनीकरण कार्य में लगे 14 लोग कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से अस्पताल में भर्ती

न्यू हेवन (अमेरिका), 18 जनवरी। येल विश्वविद्यालय की एक इमारत के नवीनीकरण कार्य में लगे नौ श्रमिकों सहित चौदह लोगों को बुधवार को कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

न्यू हेवन के आपातकालीन अभियान निदेशक रिक फोंटाना ने बताया कि श्रमिकों में से एक को इमारत के बाहर बेहोश पड़ा पाया गया और उसे न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। यह इमारत येल के न्यू हेवन परिसर से कुछ ब्लॉक दूरी पर स्थित है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य कर्मचारी भी बेहद गंभीर स्थिति में था लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उसे कहां लेकर जाया गया।

मेयर जस्टिन एलिकर के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 14 लोगों में से नौ श्रमिक और पांच येल विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं।

फोंटाना ने बताया कि आपातकालीन कर्मचारी जब बेहोश व्यक्ति को अस्पताल लेकर आए तो उन्हें लगा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं है। अस्पताल ने डेढ़ घंटे बाद सूचना दी कि श्रमिक के रक्त में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बहुत अधिक था।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी फिर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि इमारत में 13 लोगों में कार्बन मोनोऑक्साइड का असर था और कुछ सिरदर्द की शिकायत कर रहे थे। इसके बाद पता लगा कि श्रमिक कंक्रीट काटने के लिए प्रोपेन-ईंधन वाली आरी का उपयोग कर रहे थे।

फोंटाना ने बताया कि कार्बन मोनोऑक्साइड रंगहीन,गंधहीन गैस है इसलिए इसका पता नहीं चल पाता। एपी अभिषेक शोभना शोभना 1801 0854 न्यूहेवन (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news