खेल

धवन, कार्तिक की वापसी बेकार
28-Feb-2024 5:07 PM
धवन, कार्तिक की वापसी बेकार

मुंबई, 28 फरवरी । भारत के चैंपियन बल्लेबाज शिखर धवन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की, लेकिन उनकी बहुमूल्य पारी व्यर्थ चली गई, क्योंकि उनकी टीम डीवाई पाटिल ब्लू, डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 के 18वें संस्करण में बुधवार को तालेगांव में डीवाई पाटिल ग्राउंड में टाटा स्पोर्ट्स क्लब से सिर्फ एक रन से हार गई।

नेरुल के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरे मैच में, केनरा बैंक ने दो गेंद शेष रहते हुए रोमांचक मुकाबले में केवल दो विकेट से जीत हासिल की।

तालेगांव में टाटा स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन बनाए। चिन्मय शुगर (51) ने अपूर्व वानखेड़े (83) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े। डीवाई पाटिल ब्लू के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कप्तान विपुल कृष्णन (4-42) और अजय सिंह (2-32) थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू की शुरुआत अच्छी रही और उनके सलामी बल्लेबाजों अभिजीत तोमर और शिखर धवन (39) ने 7.1 ओवर में 64 रन जोड़े।

फिर नूतन गोयल 35 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने शुभम दुबे (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए बहुमूल्य 58 रन जोड़े। अंत में ब्लू केवल एक रन से चूक गया और 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाकर समाप्त हुआ। ब्लू के लिए खेल रहे भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, लेकिन दस्तानों के साथ समर्थ व्यास का महत्वपूर्ण कैच लपका।

इस बीच स्टेडियम में बैंक ऑफ बड़ौदा ने केनरा बैंक द्वारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए। रोहन कदम (76) बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रमुख बल्लेबाज थे। केनरा बैंक की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मनोज भंडागे (3-34) रहे। इसके जवाब में केनरा बैंक का पीछा एमजी नवीन (नाबाद 47) ने किया। केनरा बैंक ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पल्लव कुमार दास (31) ने बल्ले से दूसरा अहम योगदान दिया। केनरा बैंक 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाकर जीत हासिल की। बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कुशांग पटेल (2-19) और कप्तान के गौतम (2-27) थे।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news