अंतरराष्ट्रीय

हैती में जेल तोड़कर भागे 3700 कैदी, सरकार ने लगाई इमरजेंसी
05-Mar-2024 9:26 AM
हैती में जेल तोड़कर भागे 3700 कैदी, सरकार ने लगाई इमरजेंसी

 

कैरेबियाई देश हैती में जेल तोड़कर कैदियों के भागने का मामला सामने आया है.

रविवार को सशस्त्र गुटों ने पोर्ट ऑ प्रिंस जेल पर हमला बोला था. इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और 3700 कैदी जेल से फरार हुए हैं.

हैती सरकार ने इस घटना को देखते हुए 72 घंटे के लिए इमरजेंसी लगाने का एलान किया है.

साल 2020 के बाद से देश में सशस्त्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़पों में हज़ारों लोग मारे गए हैं.

इन गुट के नेताओं का कहना है कि वे प्रधानमंत्री एरियल हेनरी का इस्तीफ़ा चाहते हैं.

इन गुटों का दावा है कि उन्होंने पोर्ट-ऑ-प्रिंस के 80 फ़ीसदी इलाके पर कब्ज़ा कर लिया है.

वहीं सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार बीते दिनों दो जेलों पर हमला किया गया.

सरकार ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरे वाली स्थिति बताते हुए कर्फ्यू लगाने का एलान किया.

हैती में ताज़ा हिंसा बीते गुरुवार को तब शुरू हुई जब प्रधानमंत्री ने नैरोबी का दौरा किया. इस दौरे पर उन्होंने केन्या की मल्टीनेशनल सिक्योरिटी फोर्स को हैती भेजने को लेकर चर्चा की.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जेल के दरवाज़े रविवार को भी खुले थे और कहीं कोई अधिकारी मौजूद नहीं दिखा. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भागने की कोशिश करने वाले तीन कैदियों के शव जेल में पड़े थे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के एक पत्रकार, जिन्होंने जेल जाकर स्थितियां देखीं, उन्होंने बताया कि करीब 10 शव वहां पड़े थे. इनमें से कुछ शवों में गोलियों के निशान दिखे थे (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news