राष्ट्रीय

मप्र में भाजपा की चुनावी तैयारियां तेज, प्रचार रथ रवाना
06-Mar-2024 1:11 PM
मप्र में भाजपा की चुनावी तैयारियां तेज, प्रचार रथ रवाना

भोपाल, 6 मार्च । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी 29 संसदीय क्षेत्र के लिए दो-दो एलईडी प्रचार रथों को रवाना किया गया है। इन रथों के जरिये छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं होंगी और आमजन से विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर सभी 29 संसदीय क्षेत्र के लिए प्रचार रथ को रवाना किया। हर संसदीय क्षेत्र के लिए दो प्रचार रथ हैं। प्रचार रथ आमजन के बीच पहुंचकर विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत भी कराएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने भाजपा के 'अबकी बार मोदी सरकार' और 'अबकी बार 400 पार' नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो प्रतिपक्ष के नेता भी इस नारे को कहने लगे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाना है और मध्य प्रदेश को देश का नंबर एक प्रदेश बनाना है।

राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 24 के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। पार्टी ने संसदीय क्षेत्रों में भी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।

एलईडी प्रचार वाहन जहां केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन के बीच पहुंचेंगे, वहीं विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए उनसे सुझाव भी लेंगे। यह सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाए जाएंगे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news