राष्ट्रीय

भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल को ‘लॉन्च’ करने का 19वां प्रयास : रीजीजू
07-Mar-2024 4:42 PM
भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल को ‘लॉन्च’ करने का 19वां प्रयास : रीजीजू

नयी दिल्ली, 7 मार्च केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी को सलाह दी कि वह ऐसी चीजें न करें, जो उनकी क्षमताओं से बाहर हों। रीजीजू ने दावा किया कि कांग्रेस राहुल के राजनीतिक कॅरियर को फिर से ‘लॉन्च’ करने के हर प्रयास में विफल साबित हुई है और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इस तरह का 19वां प्रयास है।

'पीटीआई-वीडियो' सेवा के साथ एक साक्षात्कार में रीजीजू ने कहा कि यदि वह राहुल गांधी की तरह नाकामियों का सामना करते तो अपनी पार्टी और सहयोगियों का बहुमूल्य समय ऐसी चीजों में बर्बाद नहीं करते, जो हो ही नहीं सकतीं।

पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल के मन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए इतनी नफरत है, जिसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता। रीजीजू ने कहा कि कांग्रेस नेता हिंदू संस्कृति से भी नफरत करते हैं।

अरुणाचल प्रदेश से तीन बार लोकसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाले रीजीजू ने दावा किया कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' राहुल को ‘लॉन्च’ करने का एक और प्रयास है और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इसमें भी बुरी तरह से विफल साबित हुए हैं।

रीजीजू ने पूछा, 'दुनिया के किसी भी हिस्से में आपको ‘लॉन्च’ होने का दूसरा मौका नहीं मिलता। मुझे लगता है कि उन्हें (राहुल) 19 बार ‘लॉन्च’ किया जा चुका है। आप एक व्यक्ति को कितनी बार ‘लॉन्च’ करेंगे?'

रीजीजू ने कहा, 'सामान्य रूप से अगर मैं मेरी पार्टी का नेतृत्व करने में विफल रहता हूं तो मेरी पार्टी के लोग मुझे फिर से ‘लॉन्च’ करने का प्रयास नहीं करेंगे और न ही मुझ पर अपना कीमती वक्त खराब करेंगे और मैं भी मेरे सहयोगियों का कीमती वक्त खराब करने की कोशिश नहीं करूंगा।'

असफल होने के बाद राजनीति से बाहर होने वाले ब्रिटिश राजनेताओं का उदाहरण देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, 'ताली दोनों हाथों से बजती है। पार्टियों को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जो करने योग्य न हो और उस व्यक्ति को भी उस काम के लिए प्रयास नहीं करना चाहिए जिसके लिए वह सक्षम नहीं है।'

रीजीजू ने आरोप लगाया कि राहुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहद नफरत करते हैं और हर मौके पर उनके खिलाफ जहर उगलते हैं। अयोध्या में राम मंदिर पर कांग्रेस नेता की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर हिंदू संस्कृति के प्रति नफरत रखने का आरोप लगाया।

राम मंदिर मुद्दे के राजनीतिकरण के कांग्रेस नेता के दावों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'उन्हें (राहुल को) हिंदू धर्म और हिंदुत्व से नफरत है। उन्होंने और उनकी पार्टी ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि राम सिर्फ एक कल्पना हैं। उनकी विचारधारा को पहले से ही दुनिया जानती है। इसलिए वह जो भी बयान देते हैं, वह हिंदू संस्कृति के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है।'

रीजीजू ने आरोप लगाया कि राहुल विदेशों में भारत की छवि को कमजोर कर रहे हैं और देश की संस्कृति और संवैधानिक प्राधिकारों की आलोचना करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'वह (राहुल) प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय संस्कृति पर जहर उगलते हैं। जब भी वह अमेरिका या इंग्लैंड या कहीं भी भारत विरोधी समूहों द्वारा प्रायोजित यात्रा करते हैं तो वह भारत की संस्कृति, संवैधानिक संस्थाओं और प्राधिकारों पर जुबानी हमला करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'वह (राहुल) भारत की छवि को तार-तार करना चाहते हैं। उनके मन में मोदीजी के लिए कितनी नफरत है, यह साफ दिख रहा है। वह हर दिन नफरत भरे भाषण देते हैं। मैंने कभी किसी आदमी को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए इतनी नफरत अपने मन में रखते नहीं देखा। राहुल के मन में मोदीजी के लिए इतनी नफरत है, जिसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता।'

रीजीजू ने प्रधानमंत्री के एक सामान्य पृष्ठभूमि से होने और वैश्विक नेता के रूप में पहचान पाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘किसी भारतीय के लिए इससे अधिक गौरव का विषय और क्या हो सकता है? इसके बावजूद ये लोग मोदीजी पर हमले करना चाहते हैं।’’   (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news