राष्ट्रीय

राजद के कारण 17 महीने बिहार का विकास ठप रहा, विधि व्यवस्था चरमरा गई थी : नित्यानंद राय
13-Mar-2024 1:03 PM
राजद के कारण 17 महीने बिहार का विकास ठप रहा, विधि व्यवस्था चरमरा गई थी : नित्यानंद राय

पटना, 13 मार्च । केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि राजद जब सरकार में थी, तब बिहार का विकास ठप हो गया था, विधि व्यवस्था चरमरा गई थी। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि आज जो सीएए कानून का विरोध कर रहे हैं, उनके अंदर मानवता समाप्त हो गई है।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि तुष्टिकरण के लालच में वे ऐसा कर रहे हैं।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से जब पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा एक वीडियो जारी कर 17 महीने में विकास के दावे करने के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे क्या बोलेंगे। वे कुछ भी कह लें लेकिन जनता जानती है कि वह परिवारवाद और भ्रष्टाचार के पोषक हैं और अपराधियों को संरक्षण देने वाले हैं।

राय ने कहा कि राजद के 17 महीने के शासनकाल में विकास ठप पड़ गया था। अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ गया था।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव और राजद को भ्रष्टाचार की नीति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परेशान हो गए थे। यही वजह है कि वे एनडीए के साथ आ गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के विकास के काम में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि 17 महीने जब वह सत्ता में रहे, लूट-खसोट किया। उस दौरान विधि-व्यवस्था चरमरा गई थी। उस दौर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया, अपराधियों को संरक्षण दिया गया।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news