अंतरराष्ट्रीय

नाइजीरिया की इस्लामिक पुलिस ने रोज़ा न रखने वाले मुसलमानों को गिरफ़्तार किया
14-Mar-2024 9:35 AM
नाइजीरिया की इस्लामिक पुलिस ने रोज़ा न रखने वाले मुसलमानों को गिरफ़्तार किया

SANI MAIKATANGA

-मंसूर अबु बकर

नाइजीरिया के उत्तरी इलाके़ में स्थित कानो राज्य में इस्लामिक पुलिस ने ऐसे 11 मुसलमानों को मंगलवार गिरफ़्तार किया, जिन्हें रमज़ान के दौरान ख़ाना खाते देखा गया.

कानो में मुसलमान बहुसंख्यक हैं और यहां इस्लामी शरिया क़ानून व्यवस्था लागू है.

इस्लामिक पुलिस को हिस्बाह के नाम से जाना जाता है. ये पुलिस रमज़ान के महीने में अक्सर खाना खाने वाली जगहों और बाज़ारों में तलाशी करती रहती है.

गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक महिला और बाकी 10 पुरुष हैं. इन लोगों को दोबारा जानबूझकर रोज़ा न रखने जैसी ग़लती नहीं करने का वादा लेने के बाद छोड़ दिया गया.

हिस्बाह के प्रवक्ता लवल फगे ने बीबीसी से कहा, "हमने मंगलवार को 11 लोगों को पकड़ा, जिनमें से एक मूंगफली बेचने वाली महिला थी, जो अपने ही सामान में से खा रही थी और कुछ लोगों ने हमें इस बारे में अलर्ट किया."

"बाकी 10 लोगों को पूरे शहर के बाज़ार वाले इलाक़ों के आसपास से गिरफ़्तार किया गया, जहाँ बहुत सारी गतिविधियां चलती रहती हैं."

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान आगे भी चलता रहेगा लेकिन गै़र-मुसलमानों को इससे छूट है.

प्रवक्ता ने कहा, "हम ग़ैर-मुसलमानों को गिरफ़्तार नहीं करते क्योंकि उनका इससे संबंध नहीं है. वे सिर्फ़ उसी समय अपराध के लिए दोषी माने जाते हैं जब हमें पता लगे कि वे किसी ऐसे मुसलमान को बेचने के इरादे से ख़ाना बना रहे हैं, जिसे रोज़ा रखना चाहिए." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news