अंतरराष्ट्रीय

फ्लोरिडा में मोटर बोट हादसे में भारतीय छात्र की मौत
14-Mar-2024 11:17 AM
फ्लोरिडा में मोटर बोट हादसे में भारतीय छात्र की मौत

वाशिंगटन, 14 मार्च। अमेरिका के फ्लोरिडा में 27 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मोटर बोट के दूसरी मोटर बोट से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग (एफडब्ल्यूसी) के अनुसार, भारत के तेलंगाना राज्य का मूल निवासी वेंकटरमण पित्तला शनिवार को किराए की 'पर्सनल वॉटरक्राफ्ट’ (पीडब्ल्यूसी) चला रहा था, जो दक्षिण फ्लोरिडा के रहने वाले 14 वर्षीय लड़के द्वारा संचालित एक अन्य पीडब्ल्यूसी से टकरा गई। हादसे में पित्तला की मौत हो गई।

उनके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार के पास वापस भेजने के लिए धन जुटाने हेतु 'गोफंडमी' पेज बनाया गया है। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, पित्तला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। उसकी स्नातक की पढ़ाई मई में पूरी होने वाली थी।

मियामी हेराल्ड समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में क्या कोई घायल भी हुआ।

एफडब्ल्यूसी ने सोमवार को घटना की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पित्तला तथा दूसरे लड़के का नाम है लेकिन घटना का ब्यौरा नहीं दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है ‘‘दो मोटरबोट के आपस में टकराने से एक युवक की जान चली गई।’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news