अंतरराष्ट्रीय

चीन में दक्षिण-से-उत्तर पानी भेजने की परियोजना से 17.6 करोड़ लोगों को लाभ
18-Mar-2024 6:03 PM
चीन में दक्षिण-से-उत्तर पानी भेजने की परियोजना से 17.6 करोड़ लोगों को लाभ

बीजिंग, 18 मार्च । चीन में दक्षिण-से-उत्तर जल मोड़ परियोजना समूह से मिली खबर के अनुसार, इस परियोजना के पूर्व और मध्य लाइनों के पहले चरण में कुल 70 अरब घन मीटर पानी स्थानांतरित किया गया, जिससे 17.6 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है।

12 दिसंबर 2014 को, दक्षिण-से-उत्तर जल मोड़ परियोजना के पूर्व और मध्य लाइनों का पहला चरण पूरी तरह से पानी के लिए खोल दिया गया था। 18 मार्च, 2024 के दोपहर बाद 2 बजे तक, 70 अरब घन मीटर पानी दक्षिण चीन से उत्तर चीन तक मोड़ा गया।

मध्य लाइन से पेइचिंग और थ्येनचिन दोनों शहरों, हनान और हपेई दोनों प्रांतों तक कुल 62.593 अरब घन मीटर पानी को पहुंचाया गया, जबकि, पूर्व लाइन से शानतोंग प्रांत तक 6.777 अरब घन मीटर पानी को मोड़ा गया।

बता दें कि दक्षिण-से-उत्तर जल मोड़ परियोजना चीन में राष्ट्रीय जल नेटवर्क का मुख्य ढांचा है। इस परियोजना के माध्यम से देश के दक्षिण में पर्याप्त पानी को उत्तरी भागों में पहुंचाया जाता है, जिससे पानी प्राप्त क्षेत्रों में लोगों को पेयजल सुरक्षा की गारंटी मिली, और स्थानीय आर्थिक सामाजिक उच्च गुणवत्ता वाले विकास को समर्थन मिला। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news