राष्ट्रीय

दिल्ली बार में बैंक कर्मचारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
29-Mar-2024 3:50 PM
दिल्ली बार में बैंक कर्मचारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 मार्च । दिल्ली में एक बैंक कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके में जन्मदिन समारोह के दौरान कुछ गलतफहमी को लेकर "यारां दा अड्डा" रेस्तरां के कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच झगड़ा हुआ था।

आरोपी की पहचान अमन (27) के रूप में हुई है, जो अपराध के बाद से फरार था। 20-21 फरवरी की दरम्यानी रात इस वारदात को अंंजाम दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक, 20-21 फरवरी की दरम्यानी रात को बुद्ध बिहार के रहने वाले 23 वर्षीय जतिन शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके दो दोस्तों को भी गंभीर चोटें आईं थीं।

पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार ने कहा कि भगोड़े अमन के बारे में सूचना है कि वो बुद्ध बिहार स्थित जय माता स्टोर में अपने परिचितोंं से मिलने गया था।

डीसीपी ने कहा, "अमन को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया गया।"

पूछताछ में अमन ने खुलासा किया कि 20 फरवरी की रात करीब 11:30 बजे जतिन शर्मा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने आया था।

डीसीपी ने कहा, “केक काटने के बाद जतिन और एक लड़की (बार का एक कर्मचारी) के बीच बहस छिड़ गई। उनके बीच हुई कहा-सुनी मारपीट में बदल गई। बार मालिक किशोर कुमार, आरोपी अमन ने अभि, दिलीप, विशाल, शोएब, ज्ञान, कैफ और अली (बार के सभी कर्मचारी) के साथ मिलकर जतिन और उसके दोस्तों पर लोहे की छड़ों, लाठियों और चाकू से हमला किया, जो उन्होंने जतिन के पेट में घोंप दिया और देशी पिस्तौल से गोली भी चलाई।”

इसके बाद जतिन शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

डीसीपी ने कहा, "अमन सक्रिय रूप से शामिल था और उसने अपने दोस्तों के साथ जतिन पर लोहे की रॉड से हमला किया और फरार हो गया।"

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news