राष्ट्रीय

'ये घर मोदी का परिवार' अभियान की तैयारी में जुटी राजस्थान भाजपा
29-Mar-2024 4:30 PM
'ये घर मोदी का परिवार' अभियान की तैयारी में जुटी राजस्थान भाजपा

जयपुर, 29 मार्च । राजस्थान में भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को 'मोदी का परिवार' अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रत्येक घर पहुंचने का आदेश दिया है।

भाजपा उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने आईएएनएस को बताया, ''भाजपा नेतृत्व ने 'मोदी का परिवार' अभियान को जमीन पर लागू करने का फैसला किया है। पार्टी ने कार्यकर्ताओं को इस दिन हर एक बूथ के प्रत्येक घर में भाजपा के स्टिकर और झंडे ले जाने का आदेश दिया है। इसका उद्देश्य पीएम मोदी का संदेश प्रत्येक परिवार तक पहुंचाना और 'मोदी का परिवार' को मजबूत और विस्तारित करना है।"

उन्होंने आगे कहा, ''शहर के हर बूथ में करीब 200 परिवार रहते हैं, इसलिए इन घरों में करीब 200 झंडे और स्टीकर भेजे जाएंगे। वे इन्हें 6 अप्रैल को लगा सकते हैं।"

नारायण पंचारिया ने कहा, ''इसका उद्देश्य 'ये घर, मोदी का परिवार' का संदेश देना है। हम निवासियों से सवाल पूछेंगे कि आप पीएम मोदी से कितना प्यार करते हैं? क्या आप मोदी परिवार के सदस्य की तरह महसूस करते हैं? अगर वे हां कहते हैं, तो स्टिकर उनके घरों पर चिपकाए और झंडे फहराएं। हमने स्कूटर और कारों पर भी स्टिकर चिपकाने का आदेश दिया है।''

हमारे पास राज्य में लगभग 52 हजार बूथ हैं। इसी को ध्यान में रखकर हमने अपने कार्यकर्ताओं को तैनात किया है, ताकि यह अभियान हर घर में प्रत्येक परिवार तक पहुंच सके।

भाजपा नेता ने कहा, ''6 अप्रैल के लिए लाखों स्टिकर का ऑर्डर दिया गया है। इसलिए प्रत्येक बूथ के लिए एक शहर के लिए ज्यादातर 500 स्टिकर का ऑर्डर दिया गया है। यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा।''

वोटर लिस्ट बूथ अध्यक्ष के पास जाएगी और पीएम मोदी की नीतियों पर प्रतिक्रिया जानने के लिए एक साथ सर्वे किया जाएगा। 6 अप्रैल को यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा और पार्टी के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में जुटेंगे।

कांग्रेस 6 अप्रैल को सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में जयपुर से अपना घोषणापत्र जारी कर रही है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें जयपुर शहर में अपना काम जारी रखने दें। लेकिन हम 'मोदी का परिवार' को मजबूत करने और उसका विस्तार करने के लिए हर गांव के हर बूथ तक पहुंचेंगे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news