राष्ट्रीय

केटीआर ने कांग्रेस से की बीआरएस के दो विधायकों से इस्तीफा लेने या अयोग्य ठहराने की मांग
06-Apr-2024 1:53 PM
केटीआर ने कांग्रेस से की बीआरएस के दो विधायकों से इस्तीफा लेने या अयोग्य ठहराने की मांग

हैदराबाद, 6 अप्रैल । भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी से दलबदल करने वाले बीआरएस के दो विधायकों से इस्तीफा लेने या स्पीकर द्वारा अयोग्य ठहराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे यह स्प्ष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र में दलबदल विरोधी आश्वासन पर उनके रुख के संबंध में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।

केटीआर ने राहुल गांधी की ईमानदारी पर सवाल उठाया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र में दल-बदल विराधी वादों का पालन करने की चुनौती दी।

केटीआर ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी का दल-बदल विरोधी आश्वासन तेलंगाना में लागू होता है। उन्होंने बीआरएस विधायकों काे अपनी पार्टी में शामिल करने की आलोचना की। उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि उनकी पार्टी ने बीआरएस विधायक दानम नागेंद्र को सिकंदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने की घोषणा की है।

अपने बयान में, केटीआर ने विधायकों/सांसदों के दलबदल करने पर स्वत: अयोग्यता सुनिश्चित करने के लिए 10वीं अनुसूची में संशोधन करने के कांग्रेस पार्टी के प्रस्ताव का स्वागत किया।

हालांकि, केटीआर ने दोहराया कि शब्दों की तुलना में कार्य अधिक प्रभावशाली होते हैं। उन्होंने राहुल गांधी को अपने कार्यों से यह दिखाने को कहा कि उनकी पार्टी जो कहती है, उस पर अमल भी करती है।

केटीआर ने सभी दलों से लोकतंत्र और पारदर्शिता के सिद्धांतों को बनाए रखने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि बीआरएस के दो विधायक दानम नागेंद्र और कादियाम श्रीहरि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस ने नागेंद्र को सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं श्रीहरि की बेटी काव्या को वारंगल सीट से टिकट दिया गया है। इसके पहले बीआरएस ने काव्या को वारंगल से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। बाद में वह अपने पिता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news