राष्ट्रीय

बिहार की जनता जाति की राजनीति से ऊब चुकी है, अब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात करेगी : भाजपा
06-Apr-2024 4:18 PM
बिहार की जनता जाति की राजनीति से ऊब चुकी है, अब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात करेगी : भाजपा

पटना, 6 अप्रैल । बिहार भाजपा ने शनिवार को जाति की राजनीति को लेकर विरोधियों को निशाने पर लिया। बिहार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि सहनी ने कहा कि बिहार की जनता जाति की राजनीति से ऊब चुकी है और अब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात करेगी। इस स्थिति में जब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात होती है तो नरेंद्र मोदी के अलावा कोई और नाम नहीं दिखता है।

पटना के भाजपा मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरि सहनी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी खास व्यक्ति के किसी खास व्यक्ति के साथ जाने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने वीआईपी के नेता पर इशारों ही इशारों में मंत्री बनने के बाद मछुआ समाज के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब इन्हें समाज के लिए कुछ करने का समय मिला था, तब तो कुछ नहीं किया, अब क्या करेंगे। इनके पास मछुआ समाज को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। भाजपा तो मछुआ समाज के उत्थान के लिए चिंतन करती है।

उन्होंने वीआईपी के नेता को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये समाज के नाम पर सहयोग लेते हैं लेकिन, व्यक्तिगत भावना से जीते हैं, इस कारण उनके कहीं जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भाजपा सरकार में बिहार में मछुआ आयोग का गठन किया तो मत्स्य संपदा योजना से मछुआ समाज के विकास के कई काम किए गए। आज पूरा समाज एनडीए और पीएम मोदी के साथ है।

मंत्री हरि सहनी ने कहा कि राजनीति करने के लिए लोग कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन मोदी सरकार में सबसे अधिक लोगों को रोजगार दिया गया, यह विरोध में बोलने वाले भी मानेंगे। आज जनमानस का विचार पीएम मोदी हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को वीआईपी के नेता मुकेश सहनी महागठबन्धन के साथ चले गए। उन्हें राजद ने अपने कोटे से तीन सीट दी है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news