राष्ट्रीय

तमिलनाडु के वेल्लोर में 74.50 लाख रुपये कैश जब्त
09-Apr-2024 2:56 PM
तमिलनाडु के वेल्लोर में 74.50 लाख रुपये कैश जब्त

चेन्नई, 9 अप्रैल । देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को मंगलवार को तमिलनाडु में बड़ी कामयाबी मिली है। ईसीआई ने वेल्लोर शहर के बाहरी इलाके वल्लम टोल गेट पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 74.50 लाख रुपये जब्त किए।

तलाशी अभियान में वेल्लोर के स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव अधिकारी एस. वेलायुधम के नेतृत्व में सर्विलांस टीम ने हाईवे पर वल्लम गांव में टोल गेट के पास एक कार को रोका और जांच के दौरान टीम को वाहन में रकम मिली।

तिरुवन्नामलाई के अरणि शहर के मूल निवासी के. ज्योति कुमार कार चला रहे थे। उन्होंने बताया कि हाईवे पर वल्लम गांव के पास एक एटीएम मशीन को भरने के लिए अरणि शहर से एक निजी बैंक से रुपये ले जा रहे थे।

कुमार ने चुनाव अधिकारियों को बताया कि जो रुपये जब्त किए गए हैं वह एटीएम मशीन में भरने के बाद बचे हुए थे। बैंक में लोडिंग एजेंट के रूप में काम करने वाले कुमार अपने पास मौजूद कैश के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। उनके पास केवल बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया पहचान पत्र था।

वेल्लोर जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एटीएम के लिए रुपये केवल बैंकों द्वारा अधिकृत वाहनों में ही ले जाए जाते हैं।

अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई रकम एक निजी कार में ले जाई जा रही थी। कार में इसकी सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। टीम ने रुपये जब्त कर लिए और इसे आर्कोट के तहसीलदार पीए. अरुण सेलवन की उपस्थिति में वेल्लोर निर्वाचन क्षेत्र के डिप्टी रिटर्निंग ऑफिसर एस एकंबरम को सौंप दिया।

इससे पहले सोमवार को नटराजन नामक एक व्यक्ति के आवास से 7.50 लाख रुपये जब्त किए गए थे। नटराजन डीएमके के वेल्लोर लोकसभा उम्मीदवार और तमिलनाडु सरकार के जल संसाधन मंत्री एस दुरईमुरुगन के बेटे कथिर आनंद के करीबी रिश्तेदार हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news