खेल

निकोलस पूरन ने लखनऊ को 161 तक पहुंचाया
14-Apr-2024 6:06 PM
निकोलस पूरन ने लखनऊ को 161 तक पहुंचाया

कोलकाता, 14 अप्रैल । कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन की 45 रन की आतिशी पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के 28वें मैच में रविवार को 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बना लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर 161 रनों तक पहुंचाने का श्रेय जाता है तो वह निकोलस पूरन की 32 गेंद पर 45 रनों की पारी को जाता है। अगर वह ऐसे समय पर कुछ बड़े हिट नहीं लगाते तो लखनऊ का 150 तक भी पहुंचना भारी लग रहा था। लखनऊ इस मैच भी दबदबी सी नजर आई और अपने रन रेट को बढ़ा नहीं पाई। स्पिनरों ने अपना दबदबा बनाकर रखा और जब लखनऊ ने 10 ओवर बाद हिट करने का प्‍लान बनाया तो राहुल और स्‍टॉयनिस के रूप में दो जल्‍दी विकेट गिर गए। स्‍टार्क आख‍िरकार लय में लौटे और उन्‍होंने तीन विकेट अपने नाम किए।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला लिया। लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल की 27 गेंदो पर 3 चौकों और 2 छक्कों से सजी 39 रन की पारी के बावजूद अपने 5 विकेट 15वें तक 111 रन तक गंवा दिए। पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले आयुष बदौनी इस बार 27 गेंदों में 29 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

लेकिन पूरन ने 32 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 45 रन ठोके और छठे बल्लेबाज के रूप में 155 के स्कोर पर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने पूरन को विकेटकीपर साल्ट के हाथों कैच कराया। अरशद खान 5 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। स्टार्क ने पारी के 20वें ओवर में 2 विकेट झटके और कुल 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।

वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण, वरूण चक्रवर्ती और आंद्र रसेल ने 1-1 विकेट लिया।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news