खेल

इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडर की भूमिका खतरे में है: अक्षर पटेल
25-Apr-2024 4:48 PM
इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडर की भूमिका खतरे में है: अक्षर पटेल

नई दिल्ली, 25 अप्रैल । दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये एक रोमांचक मुक़ाबले में गुजरात टाइटन्स (जीटी) को चार रन से हराकर टाटा आईपीएल 2024 सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की। ​​पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रनों का लक्ष्य देने के बाद, दिल्ली की टीम ने अंतिम ओवर तक चले रोमांच में गुजरात पर जीत हासिल की। इस जीत के बाद दिल्ली की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है।

मैच के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल (66 रन,1/28) ने जियोसिनेमा के मैच सेंटर लाइव पर बल्लेबाजी लाइन अप में नंबर-3 पर पदोन्नत होने, अपनी गेंदबाजी और इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अपने विचार साझा किए।

अक्षर पटेल ने कहा, ''मुझे पहले से नहीं पता था कि मैं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करूंगा। जब हमारी बल्लेबाजी आई, तो उन्होंने मुझसे कहा कि वे सोच रहे थे कि मुझे नंबर-3 पर जाना चाहिए क्योंकि तीन स्पिनर खेल रहे थे। पहले, उन्होंने ऋषभ पंत से पूछा और फिर हमने चर्चा की, और मैंने कहा कि मैं जाऊंगा। ऋषभ भी जाना चाहता था, लेकिन फिर मैंने उससे कहा कि वे बाद में भी स्पिनरों का उपयोग करेंगे, और उसे नंबर-4 पर जाना चाहिए क्योंकि वह बीच के ओवरों को संभाल सकता है।''

अपनी गेंदबाजी पर अक्षर पटेल ने कहा, ''मैं कुछ नया नहीं कर रहा हूँ। मैं केवल गति में विविधता ला रहा हूँ। मैं पहले अपनी धीमी गेंद को लेकर आश्वस्त नहीं था, लेकिन मुझे वह आत्मविश्वास मिल गया है, चाहे बल्लेबाज दाएं या बाएं हाथ का हो। गति में विविधता अब बहुत बड़ा अंतर पैदा कर रही है। हम जो उच्च स्कोर वाले मैच देख रहे हैं, उसमें सही रवैया रखना महत्वपूर्ण है। आप यह सोचकर नहीं जा सकते कि आप रन बना लेंगे, इसलिए जब भी मैं जाता हूँ, मैं आक्रामक मानसिकता के साथ जाता हूँ। अगर वह मेरी अच्छी गेंदों पर मुझे हिट करता है, तो मैं इसके साथ बना रहूँगा।''

पटेल ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी अपने विचार साझा किए और कहा, ''एक ऑलराउंडर के रूप में, मुझे लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ एक ऑलराउंडर की भूमिका खतरे में है। हर टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में या तो शुद्ध बल्लेबाज या शुद्ध गेंदबाज के साथ खेलना चाहती है, और ऑलराउंडरों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर के साथ, हर टीम यह सोचकर मैच में उतरती है कि उनके पास छह बल्लेबाज या गेंदबाज हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे बल्लेबाजी कर रहे हैं या गेंदबाजी कर रहे हैं। इससे कभी-कभी बहुत भ्रम भी पैदा होता है।''

 (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news